संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। आज निजामबाद में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राहुल गांधी जी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर मनाई खुशी सभी पदाधि...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। आज निजामबाद में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राहुल गांधी जी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर मनाई खुशी सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। आसपास की जनता को भी मिठाई खिलाया और खुशी का बेपनाह इजहार किया भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है।
देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्छक्प्। के साथ खड़ी हो गयी।जनता की दी हुई ताकत,जनता की दी हुई आवाज, अब सदन में दहाड़ेगी. राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष के रूप में जनता के हित के लिए सत्तापक्ष से दो दो हाथ करेंगे जनादेश यह है कि एक तानाशाह सरकार की नकेल कस कर रखी जाए, उसे जनता के लिए किए जाने वाले कामों से भटकने से रोका जाए, तो इसका बीड़ा अब खुद राहुल गांधी ने उठाया है। इतना विश्वास रखिए कि लोकसभा में राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष) आपकी आवाज दबने नहीं देंगे, कीमत चाहे जो चुकानी पड़े.सत्ता को बड़े करीब से देखा है इन्होंने,उसके बीचो बीच रह कर इसीलिए सत्ता चलाने वालों की लगाम कब, कैसे, कहाँ खींचनी है, इन्हें सब पता है.तो बेलगाम सत्ताधीशों, संभल जाओ और चाल-चलन बदल लो, छल-कपट से बाज आओ, क्योंकि ये आदमी, जो अब सदन में तुम्हारे सामने बैठेगा, वो आग में जलकर, तपकर निकला हुआ खरा सोना है (खालिस कुंदन) जब जब तुम राह से भटकोगे, यह आदमी तुम्हें सही रास्ते पर वापस लाने के लिए चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा. इस देश को, विपक्ष को, हमारे लोकतंत्र को एक निर्भीक, निडर, अडिग, अविचल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुबारक हों! शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा को हम सबने जो दो सौ चालिस पे सिमटाया है बाबा साहेब का दिया हुआ, संविधान बचाया है
नदीम खान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस ने कहा राहुल जी के नेता प्रतिपक्ष बनने से हर दबे कुचले किसान,जवान, छात्र,नौजवान की आवाज दबने वाली नहीं है खास तौर से अल्पसंख्यक तबका उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है हमे पूरा भरोसा है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद नजम शमीम, नदीम खान, मिर्जा बरकत उल्लाह बेग, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद इमरान शेख, जावेद अहमद, मोहम्मद तारीक, अधिवक्ता राम प्रकाश अधिवक्ता शाहनवाज, रवि, जावेद अहमद, आफताब आलम आदि लोग मौजूद रहे।
नदीम खान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस ने कहा राहुल जी के नेता प्रतिपक्ष बनने से हर दबे कुचले किसान,जवान, छात्र,नौजवान की आवाज दबने वाली नहीं है खास तौर से अल्पसंख्यक तबका उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है हमे पूरा भरोसा है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद नजम शमीम, नदीम खान, मिर्जा बरकत उल्लाह बेग, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद इमरान शेख, जावेद अहमद, मोहम्मद तारीक, अधिवक्ता राम प्रकाश अधिवक्ता शाहनवाज, रवि, जावेद अहमद, आफताब आलम आदि लोग मौजूद रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


