संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। मु0-चकला पहाड़पुर तकिया में कामरेंड करवारूराम गोड़ के आवास पर विरांगना रानी दुर्गावती की जयंती धूम धा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। मु0-चकला पहाड़पुर तकिया में कामरेंड करवारूराम गोड़ के आवास पर विरांगना रानी दुर्गावती की जयंती धूम धाम से मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रिसिपंल एस0के0पी0 इण्टर कॉलेज श्री कल्पनाथ सिंह जी ने किया कार्यक्रम का संचालन कवि शायर एंव साहित्कार और कांग्रेस पार्टी के सदस्य नामी चिरैयाकोटि ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मथुरा से पधारी महिलायों की प्रेरणा श्रोत डॉ0 ज्योति सिंह रही। कार्यक्रम की शुरूवात विरांगना रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यापर्ण एंव पुष्पाजंली अर्पित करके नमंन किया गया।
कार्यक्रम में मथुरा से आयी हुई डॉ0 ज्योति सिंह ने रानी दुर्गावती के जीवन को सर्घषो से भरा हुआ जीवन बताते हुये महिलायों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा।
अन्य वक्ता ज्योति गोड़ ने बताया कि रानी दुर्गावती के बलिदान ने ये साबित किया महिलाये अबला नही रही है। महिलाये हमेशा सबल रही है और हमेशा रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि एंव शायर नामी चिरैयाकोटि ने बताया कि रानी दुर्गावती ने मुगल कालिन बादशाह हुमायू को राखी भेजकर उन्हें अपना भाई भी बनाया था। बदशाहा हुमायू ने उनकी राखी को स्वीकार करते हुये उन्हें बहुत सारे उपहार भेजवाये थे। इस अवसर पर नामी चिरैयाकोटि जी ने एक कवि की दो पंक्तियॉ याद करते हुये कहा जिसमें एक बहन ने चन्द्रमा को संदेश वाहक बनाकर अपने भाई के पास संदेश भेजते हुये कहा कि ’’चन्दा रे मेरे भईया से कहना बहना याद करें है। इसके साथ कार्यक्रम में आयी हुई सभी बहनों को रक्षाबंधंन के बधाई एंव शुभकामानए दिया कार्यक्रम में पहुचे अवकाश प्राप्त प्रोफेसर मालती मिश्रा ने आजमगढ़ को तहजीब का संगम बताया कार्यक्रम ऊषा देवी एडवोकेट ने रानी दुर्गावती पर एक कविता सुनाई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कल्पनाथ सिंह जी ने अपने अध्यक्षीय संमबोधन में बताया कि धन्य है रानी दुर्गावती जिनकी वीरता और देश प्रेम की सराहना उनके शक्तिशाली सत्रुयों ने भी किया। और अंत में कार्यक्रम के संयोजक कैलाश प्रसाद गोड़ ने आयी हुई सभी महिला का आभार व्यक्त किया और मथुरा से आयी हुई डॉ0 ज्योति सिंह को धन्यवाद दिया कार्यक्रम जो लोग उपस्थिति रहे उनमें प्रमुख रूप से कैलाश प्रसाद गोड़, जोखू साहू, कल्पनाथ सिंह, ज्योति सिंह, मालती मिश्रा, नामी चिरैयाकोटि सभासद पहाड़पुर शहजाद कुरैसी, सुनीता विश्वकर्मा, कामनी गुप्ता, सुनीता देवी, मुन्नू यादव, लक्ष्मण गोड़, राजू गोड़, सूर्यभान गोड़, मतंराज यादव, रामचन्द्र यादव, भगवान प्रसाद गोड़, सुआल प्रसाद गोड़, सूर्यमुखी गोड़, बी0डी0 कुमार, फिरोज अहमद, आशमा, सूर्यभान मौय, विरेन्द्र सिंह, नीरज आदि उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम में मथुरा से आयी हुई डॉ0 ज्योति सिंह ने रानी दुर्गावती के जीवन को सर्घषो से भरा हुआ जीवन बताते हुये महिलायों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा।
अन्य वक्ता ज्योति गोड़ ने बताया कि रानी दुर्गावती के बलिदान ने ये साबित किया महिलाये अबला नही रही है। महिलाये हमेशा सबल रही है और हमेशा रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि एंव शायर नामी चिरैयाकोटि ने बताया कि रानी दुर्गावती ने मुगल कालिन बादशाह हुमायू को राखी भेजकर उन्हें अपना भाई भी बनाया था। बदशाहा हुमायू ने उनकी राखी को स्वीकार करते हुये उन्हें बहुत सारे उपहार भेजवाये थे। इस अवसर पर नामी चिरैयाकोटि जी ने एक कवि की दो पंक्तियॉ याद करते हुये कहा जिसमें एक बहन ने चन्द्रमा को संदेश वाहक बनाकर अपने भाई के पास संदेश भेजते हुये कहा कि ’’चन्दा रे मेरे भईया से कहना बहना याद करें है। इसके साथ कार्यक्रम में आयी हुई सभी बहनों को रक्षाबंधंन के बधाई एंव शुभकामानए दिया कार्यक्रम में पहुचे अवकाश प्राप्त प्रोफेसर मालती मिश्रा ने आजमगढ़ को तहजीब का संगम बताया कार्यक्रम ऊषा देवी एडवोकेट ने रानी दुर्गावती पर एक कविता सुनाई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कल्पनाथ सिंह जी ने अपने अध्यक्षीय संमबोधन में बताया कि धन्य है रानी दुर्गावती जिनकी वीरता और देश प्रेम की सराहना उनके शक्तिशाली सत्रुयों ने भी किया। और अंत में कार्यक्रम के संयोजक कैलाश प्रसाद गोड़ ने आयी हुई सभी महिला का आभार व्यक्त किया और मथुरा से आयी हुई डॉ0 ज्योति सिंह को धन्यवाद दिया कार्यक्रम जो लोग उपस्थिति रहे उनमें प्रमुख रूप से कैलाश प्रसाद गोड़, जोखू साहू, कल्पनाथ सिंह, ज्योति सिंह, मालती मिश्रा, नामी चिरैयाकोटि सभासद पहाड़पुर शहजाद कुरैसी, सुनीता विश्वकर्मा, कामनी गुप्ता, सुनीता देवी, मुन्नू यादव, लक्ष्मण गोड़, राजू गोड़, सूर्यभान गोड़, मतंराज यादव, रामचन्द्र यादव, भगवान प्रसाद गोड़, सुआल प्रसाद गोड़, सूर्यमुखी गोड़, बी0डी0 कुमार, फिरोज अहमद, आशमा, सूर्यभान मौय, विरेन्द्र सिंह, नीरज आदि उपस्थिति रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


