संवाददाता - बागी न्यूज 24 बरदह आजमगढ़। थाना क्षेत्र ग्राम सराय मोहन पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार पेट्रोल भरकर जैसे ही रोड क्रॉस करने ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
बरदह आजमगढ़। थाना क्षेत्र ग्राम सराय मोहन पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार पेट्रोल भरकर जैसे ही रोड क्रॉस करने की कोशिश किया आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आजाने से बाइक पर सवार दो महिला व बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गए आपको बता दे की गंभीरपुर थाना क्षेत्र ग्राम लूसा निवासी मैंना पत्नी महेंद्र 40 वर्ष उर्मिला पत्नी शोभनाथ 45 वर्ष गोविंद पुत्र महेंद्र 25 वर्ष जौनपुर की तरफ जा रहे थे कार की चपेट में आ गए जिससे बुरी तरह से घायल हो गए राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा लाया गया डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए मरहम पट्टी कर आजमगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया इसकी जानकारी ठेकमा चैकी प्रभारी सौरभ कुमार त्रिपाठी को हुई मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमां पहुंचा कर कार चालक को गिरफ्तार कर ठेकमा चैकी पर ले आए खबर लिखे जाने तक मुकदमा नहीं लिखा गया था।


