संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। ग्रामीणों की वर्षों से विद्युत संकट को दूर करने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की आस को उपखंड ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। ग्रामीणों की वर्षों से विद्युत संकट को दूर करने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की आस को उपखंड अधिकारी अमित पोपले एवं लोकप्रिय अवर अभियंता गुंजन यादव के अथक प्रयासों से गुरुवार को सार्थक करने का बदस्तूर अभियान जारी रहा जिसका परिणाम हुआ कि मुबारकपुर विद्युत कॉलोनी में 5 एमबीए से 10 एमबीए का पावर परिवर्तक हेतु ट्रांसफार्मर लगाए जाने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी की उपभोक्ताओं द्वारा श्री यादव का आभार प्रकट करने बधाई देने और कॉलोनी में पहुंचकर हर तरह सहयोग करने का आश्वासन लोगों द्वारा दिया जा रहा है। इस संबंध में जेई गुंजन यादव ने बताया कि 55 गांव की विद्युत आपूर्ति 2 से तीन दिन के लिए बांधीत होगी जिससे उपभोक्ताओं को विभाग का सहयोग करना होगा इन्होंने कहा कि विभाग निरंतर अपनी सेवाओं को जारी रखा है यही हमारी अपेक्षा होगी की विद्युत आपूर्ति से किसी भी तरह की धर्मसंकट से निपटने के लिए सरकार के योजनाओं को शत प्रतिशत की क्रियान्वयन किया जाने का प्रयास रत हूं।