पीड़ित परिवार ने दी पुलिस अधीक्षक को तहरीर संवाददाता - बागी न्यूज 24 पीड़ित बच्ची के पिता का आरोप थाने पर नहीं हुई कोई सुनवाई आजम...
पीड़ित परिवार ने दी पुलिस अधीक्षक को तहरीर
संवाददाता - बागी न्यूज 24
पीड़ित बच्ची के पिता का आरोप थाने पर नहीं हुई कोई सुनवाई
आजमगढ़। जनपद के पुलिस अधिक्षक से पीड़ित पिता ने लगाई न्याय कि गुहार प्राप्त समाचार के अनुसार अशोक राम पुत्र शिवशंकर राम साकिन-पित्थौरपुर, थाना मेहनगर, जनपद-आजमगढ़ का निवासी है। 03अगस्त को समय करीब 7.00 बजे सुबह की है. प्राथी की पुत्री अंशिका उम्र लगभग १२ वर्ष पुत्री अशोक राम घर से कोचिंग के लिये जा रही थी। तो मेरे गांव का अंकित सरो पुत्र अवधेश सरोज ने प्रार्थी की पुत्री अंशिका की साइकिल रोककर छेड़-छाड़ करने लगे और अश्लील बाते बोलने लगे और प्रार्थी के लडकी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा लड़की अंशिका के विरोध करने पर मारने पीटने लगा और जमीन पर घसीट दिया जिससे लड़की के सर में काफी चोटे आयी लड़की चिल्लाने लगी तो छोड़कर भागा और जाते समय बोला कि अगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज ना करने की धमकी दी । अंकित सरोज काफी मनबढ़ व दबंग किस्म का आदमी है। प्र धाने पर गया तो न प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज की गयी और न ही कोई कार्यवाही की गांधी उल्टे हमें प्रार्थी को डांटकर भगा दिया।
पीड़ित ने मांग कि अंकित सरोज बुत्र अवधेश संरान विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मांग की । इस अवसर पर गुड़िया देवी वंदना देवी ज्योति चंद्रकला राधिका इंद्रावती देवी रामधनी राजी हीरावती सुनहरा सभावती विद्या देवी निरंजन राम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।