संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। प्रदेश के शिक्षक अपनी माँगों यथा पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। प्रदेश के शिक्षक अपनी माँगों यथा पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि को लेकर विगत कई वर्षों से आन्दोलित है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में अपनी माँगों के समर्थन में अनेक बार धरना, प्रदर्शन के साथ-साथ ज्ञापन के माध्यम से अपनी माँगें आपको प्रेषित कर चुके हैं। किन्तु प्रदेश सरकार की ओर से माँगों के निराकरण के सम्बन्ध में कोई संज्ञान अथवा कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यन्त क्षुब्ध एवं आहत् हैं। 09 अगस्त को जनपद के शिक्षक डी०ए०वी० डिग्री कालेज आजमगढ़ से मोटरसाइकिल जुलूश निकालकर अपनी माँगें दोहराते हुए यह ज्ञापन आपको प्रेषित कर रहे हैं।
अतः माँग-पत्र संलग्न करते हुए आपसे अनुरोध है कि माँग के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने की कृपा करें।
जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि शिक्षक समुदाय का निश्चित मत है कि एन.पी.एस. अर्थात नई पेंशन योजना शिक्षक की वृद्धावस्था में उसी जीवन स्तर के साथ जीवन यापन करने योग्य नहीं है, जिस जीवन स्तर पर शिक्षक सेवा निवृत्त हो रहा है। पुरानी पेंशन ही वृद्धावस्था का समुचित जीवन स्तर रखने का माध्यम है। वही पुरानी पेंशन सरकार बहाल करे। बनाये
जिलामंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि दिनांक 09 नवम्बर, 2023 के शासनादेश द्वारा तदर्थ शिक्षकों की सेवाये समाप्त कर दी गयी हैं,
ऐसे सभी तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करते हुए उनकी सेवायें बहाल की जाय। प्राथमिक के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव जी ने- चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 व 21 की व्यवस्थाओं को यथावत् अधिनियमित रूप में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित किया जाय साथ ही विद्यालय व छात्र हित में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 विधेयक की धारा 11 (6) को विलुप्त किया- जाय।प्राथमिक के जिलामंत्री ने कहा कि- वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान के सिद्धान्त पर वेतन एवं सेवा शर्तें लागू की जॉय।
मंडलीय अध्यक्ष कमलेश राय ने कहा कि- राजकीय शिक्षकों की भाँति सहायिक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की जाय। महासंघ के अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि
बोर्ड परीक्षाओं की पारिश्रमिक दरें सी०बी०एस०ई० के समान की जाँय तथा परीक्षाओं एवं मूल्यांकन आदि से सम्बन्धित अवशेषों का भुगतान तत्काल किया जाय इन सब मांगों सहित 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को दिया गया। इस अवसर पर प्रभाकर राय आनंद राय संजय राय गोपाल जी गुप्ता अवधेश पांडे अश्वनी सिंह श्यामोद यादव अभिजीत पांडे सत्यनारायण यादव ऋषिकेश मिश्रा कमलेश राय गिरिजेश राय।