संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ : महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती समारोह अवसर पर "...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ : महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती समारोह अवसर पर "आजमगढ़ साहू समाज" आजमगढ़ द्वारा कार्यक्रम के निमित्त एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक स्वतंत्र कुमार गुप्ता एड. के आसिफ़ गंज स्थित आवास पर किया गया।
बैठक में समिति के महामंत्री विनय प्रकाश गुप्त ने कार्यक्रम की तैयारी रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा किया।
तदोपरांत यह निर्णय लिया गया कि, इस वर्ष '2 अक्टूबर और पितृ विसर्जन' एक ही दिन पड़ने के कारण, इस बार का एकत्रीकरण प्रातः 8 बजे काली चौरा तिराहे पर होगा।
वहीं से पदयात्रा करते हुए डीएवी स्थिति रैदोपुर तिराहा पहुंचकर पूज्य महात्मा गांधी जी को माल्यार्पण आदि करने के उपरांत उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन कर दिया जाएगा। संगोष्ठी अथवा अन्य कार्यक्रम पितृ विसर्जन होने के नाते रोक दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष लालता प्रसाद साहू, स्वतंत्र कुमार गुप्त, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, विनय प्रकाश गुप्त, रामप्यारे साहू, घनश्याम गुप्ता, जगदीश साहू, मनोज गुप्ता और विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।