संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला कटरा निवासी मकबू...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला कटरा निवासी मकबूल अहमद को आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। प्रदेश सचिव बनने के बाद समर्थकों ने मुबारकबाद दी है।
आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वकार अहमद ने मनोनयन पत्र भेजकर अवगत कराया है। प्रदेश सचिव बने मकबूल अहमद ने प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वकार अहमद का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संगठन की जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा,लगन और समर्पण भावना से करूंगा ताकि संगठन सशक्त हो। आज पसमांदा मुस्लिम को एकजुट और संगठित होने की आवश्यकता है। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के हाशिम पसमांदा ,महमूद आलम गुफरान अहमद नेता हाजी इफ्तेखार अहमद ,नूर आजमी ,अरबी अजीजी आदि ने खुशी का इजहार कर उन्हें मुबारकबाद दी है।
आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वकार अहमद ने मनोनयन पत्र भेजकर अवगत कराया है। प्रदेश सचिव बने मकबूल अहमद ने प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वकार अहमद का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संगठन की जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा,लगन और समर्पण भावना से करूंगा ताकि संगठन सशक्त हो। आज पसमांदा मुस्लिम को एकजुट और संगठित होने की आवश्यकता है। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के हाशिम पसमांदा ,महमूद आलम गुफरान अहमद नेता हाजी इफ्तेखार अहमद ,नूर आजमी ,अरबी अजीजी आदि ने खुशी का इजहार कर उन्हें मुबारकबाद दी है।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


