संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ से विशेष संचारी र...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ से विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024) एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024) रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने जन सामान्य को संचारी रोगों के रोकथाम साफ-सफाई, शौचालयों का उपयोग शुद्ध पेयजल तथा ताजा भोजन के उपयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलाया गया एवं जनता से अपील किया गया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें, पुराने एवं खराब बर्तन, डिब्बे को छत पर न रखंे, पुराने टायर, प्लास्टिक के कप, फ्रिज की ट्रे, बोतलों, कबाड़ फूलदानों आदि में पानी इकट्ट्टा न होने दें। बुखार आने पर लापरवाही न करें एवं बिना डाक्टर के सलाह किसी दर्दनाशक दवा का सेवन न करें। डॉ0 अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा जानकारी दी गई कि इस अभियान में आशाएं और आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं विभिन्न अन्तर्विभागीय जैसे- नगर विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग के द्वारा विशेष संचारी रोग एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु अभियान के दौरान विशेष योगदान दिया जायेगा।