संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर मदरसा अल्जामिअतुल अशरफिया के छात्रों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर मदरसा अल्जामिअतुल अशरफिया के छात्रों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मदरसा के छात्रों ने थानाध्यक्ष को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. और कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बतादें की यति नरसिंहानंद पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिससे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले और अन्य राज्यों में लगातार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में दारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अल्जामिअतुल अशरफिया के छात्रों और अध्यापकों ने थाना अध्यक्ष को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है . और उसपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
वहीँ अल्जामिअतुल अशरफिया के प्रिंसिपल मुफ्ती बदरेआलम ने मीडिया से बातचीत में कहा की यति नरसिंहानंद ने हमारे पैगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की है जिसको लेकर पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि किसी भी मजहबी टिका टिप्पणी करना शर्मनाक है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं . और उसपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग करते हैं। मुफ्ती बदरे आलम ने कहा की हम लोग अपने पैगम्बर मुहम्मद सल्ललाहो अलैहेवसल्लम के बारे में कोई भी टिका टिप्पणी करेगा तो हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते। इस दौरान मौलाना नईम अजीजी सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।