संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने अर्हता 01 जनवरी 2025 के...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने अर्हता 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के चल रहे पुनरीक्षण कार्यों का शनिवार को कतिपय बूथों पर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए निर्वाचक नामावलियों को नाम जोड़ने हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से फार्म 6 प्राप्त कर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार निर्वाचक नामावली से नाम हटाने एवं संशोधन हेतु भी क्रमशः फार्म 7 एवं 8 पर आवेदन प्राप्त करें। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने अपने स्थलीय निरीक्षण के क्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 347-आजमगढ़ के अन्तर्गत शिक्ष क्षेत्र रानी की सराय स्थित राहुल सांकृत्यायन इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, सेठवल, बूथ नम्बर 270 व 271 एवं इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, सेमरहा के बूथ नम्बर 277 व 278 तथा नगरीय क्षेत्र के डीएवी कालेज के बूथों को देखा। निरीक्षण में बूथों पर उपस्थित सम्बन्धित बीएलओ द्वारा अवगत कराया गया कि बूथ नंम्बर 270 पर फार्म-6 के 7 आवेदन, फार्म-7 के 4 आवेदन, बूथ नम्बर 271 पर फार्म-6 के 18, फार्म-7 के 2 एवं फार्म-8 के 1 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार बूथ नंम्बर 277 पर फार्म-6 से सम्बन्धित 21 आवेदन, फार्म-7 एवं बूथ नंम्बर 278 पर फार्म-6 के 9, फार्म-7 के 4 आवेदन प्राप्त हैं, सभी को फीड करा दिया गया है। मण्डालयुक्त ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि जो भी सर्वे किया जाय उसका अंकन अवश्य होना चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने सुपरवाइजरों को सर्वे रिपोर्ट को नियमित रूप से चेक करने की हिदायत दी। मण्डालयुक्त मनीष चौहान ने निरीक्षण के क्रम में इन दोनों स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, उनकी पढ़ाई, मिड डे मील एवं अध्यापकों की तैनाती आदि का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति का नियमित रूप से जायजा लिया जाय तथा लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखते हुए बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी-प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी, सदर सुनील कुमार धनवन्ता, खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय आराधना त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।