संवाददाता - बागी न्यूज 24 13 परियोजनाओं का लोकार्पण प्रधानों को किया वादा हुआ पूरा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
13 परियोजनाओं का लोकार्पण प्रधानों को किया वादा हुआ पूरा-रमेश कन्नोजिया
आजमगढ़। जहानागंज ब्लॉक परिसर में नवनिर्मित प्रधान संघ भवन सहित 13 परियोजनाओं का लोकार्पण मंगलवार को पूर्व मंत्री व पूर्व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने फीता काटकर किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में जैसे ही मुख्य अतिथि यशवंत सिंह ब्लॉक परिसर में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया, सहित अन्य ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। विद्वान ब्राह्मण अंगद पांडेय ने वेद मंत्र उच्चारण किया तत्पचात यशवंत सिंह ने फीता काटकर तथा ढके कवर को हटाकर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके पश्चात ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया ने मंचासीन मुख्य अतिथि यशवंत सिंह, सठियांव के प्रमुख पति अरविंद सिंह, रानीपुर पूर्व प्रमुख अरुण सिंह, तथा जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र सिंह मुन्ना को माला पहनाने के साथ स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने कहा की गुलामी से आजादी के बाद महात्मा गांधी ने सपना देखा था कि जब गांव की गालियां पगडंडिया पक्की होगी और गांव का विकास होगा तो राष्ट्र के विकास में उसकी भूमिका अहम होगी आज हम गांधी जी के सपनों को साकार होते हुए देख रहे हैं ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में सभी गांव में प्रधानों के द्वारा नाली खड़ंजा के साथ-साथ मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है श्री सिंह ने कहा की सरकार की भी मंशा है कि गांव-गांव घर-घर विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और लोग लाभान्वित हो मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए ब्लाक प्रमुख रमेश कनौजिया ने कहा कि इसके पूर्व के अपने कार्यकाल में मैने प्रधानों से प्रधान संघ भवन बनाने का वादा किया था। जिसका लोकार्पण होते देख मुझे हर्ष की अनुभूति हो रही है कि मैं प्रधानों से किया वादा को पूरा कर सका। कार्यक्रम के आरंभ में खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख शमशेर सिंह,विजय बहादुर सिंह, लालबहादुर सिंह लालू,चंचल चैबे, एडियो पंचायत जनार्दन सिंह, कौशल सिंह, रविंद्र राय, अखिलेश सिंह, जनार्दन राय ,अशोक पांडेय, रामनिवास चैहान ,भोगा यादव, रामविजय सिंह, रामबक्स सिंह, राम प्रसाद, सदाबृक्ष ,मनीष मौर्य, बलराम सिंह, रामवृक्ष चैहान , अजय सिंह गुड्डू, राम प्रताप यादव,सहित अन्य ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष बृजनाथ सिंह एवं संचालन शिक्षक नेता कमलेश राय ने किया।"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695