संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जहानागंज श्री दुर्गा जी मानव समाज सेवा ट्रस्ट के ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जहानागंज श्री दुर्गा जी मानव समाज सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से समेंदा गांव में आयोजित पांच दिवसीय शत चंडी महायज्ञ के पहले दिन शायं का करीब 6बजे पूर्व सांसद संतोष सिंह एवं देवरिया की पूर्व सांसद कनकलता सिंह ने भगवान के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर भजन कीर्तन एवं प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रवचन के लिए व्यास पीठ पर बैठे महंत गिरी जी महाराज ने कहा कि भगवान भोलेनाथ त्याग मोह और भक्ति तथा मुक्ति की प्रतिमूर्ति है। वह अपने भक्तों के लिए अपनी महिमा को भी नजर अंदाज कर देते हैं और भक्त की त्याग तपस्या पर खुश होकर वह भक्तों को मनवांछित वरदान देने में जरा भी नही हिचकते है । उन्होंने एक प्रसंग सुनाते हुए बताया कि एक बार भगवती पार्वती के साथ भगवान शिव पृथ्वी पर भ्रमण कर रहे थेद्य भ्रमण करते हुए वे एक वन-क्षेत्र से गुजरेद्य विस्तृत वन-क्षेत्र में वृक्षों की सघन माला के मध्य उन्हें एक ज्योतिर्मय मानवाकृति दिखाई दीद्य रुक्ष केशराशि ने निरावरण बाहुओं को अच्छादित कर रखा थाद्य अस्पष्ट आलोक में भी तपस्वी की उज्वल छवि दर्शनीय थीद्य जगत जननी पार्वती ने मुग्ध भाव से कहा दृ “इतने विस्तृत साम्राज्य का अधिपति, इतने विशाल वैभव और ऐश्वर्य का स्वामी तथा त्याग की ऐसी अपूर्व निरूस्पृह भावना! धन्य हैं भर्तृहरिद्य”
भगवान शिव ने आश्चर्य भंगिमा से पार्वती को निहारा दृ “क्या देखकर इतना मुग्ध हो उठी हैं देवी
पार्वती बोलीं दृ “तपस्वी का त्याग भावद्य और क्या शिव बोले दृ “अच्छा! लेकिन मैंने तो कुछ और ही देखा देवी! तपस्वी का त्याग तो उसका अतीत थाद्य अतीत के प्रति प्रतिक्रियाभिव्यक्ति से क्या लाभ देखना ही था तो इसका वर्तमान देखतींद्य” प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धापूर्वक भोलेनाथ एवं माता पार्वती के प्रसंग को सुना।कार्यक्रम के आरंभ में
पूर्व प्च्ै नरेंद्र बहादुर सिंह,पूर्व सांसद संतोष सिंह एवं पूर्व सांसद कनकलता सिंह शाम करीब 6रू00 बजे दीप प्रज्वलित करके भजन कीर्तन तथा प्रवचन का उद्घाटन किया । इस अवसर पर स्वतंत्र सिंह मुन्ना विजय बहादुर सिंह बृजभूषण सिंह 3ळ नारायण सिंह तुषार सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।