संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक, व अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात विवेक त...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक, व अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात विवेक त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन दो पहिया वाहन बिना हेलमेट, तीन सवारी चलने तथा ओवर लोडिंग चलाने वाले वाहन
चालकों को जागरूक किया गया तथा यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न स्कूलों ध्कालेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गयी । जिसमें कालेजों सर्वोदय पब्लिक स्कूल थाना
सिधारी . जनता इण्टर कॉलेज अहरौला , थाना अहरौला . के.एस. मेमोरियल इण्टर कालेज, बैदौली बेलकुण्डा थाना रौनापार . छांगुर ग्रामीण बालिका इण्टर कालेज बड़गहन थाना बरदह ,अमजद अली इण्टर कालेज मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर,पंचायत इण्टर कालेज बानपुर सरायमीर थाना सरायमीर आदि है।