जनपद के खिलाडियों बढ़ाया जनपद का मान संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। 16वी अक्षय कु...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। 16वी अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो प्रतियोगिता एवं 15वीं राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता एवं 5वां फेडरेशन कप का आयोजन सुरत इनडोर स्टेडियम में 6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक ज्ञप्थ्प् एसोसिएशन (कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया) के द्वारा मुख्य कोच, अध्यक्ष कूडो साउथ एशिया काउंसिल हंसी मेहुल वोरा जी के नेत्रित्वा में किया गया था। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप मैं कूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य संरक्षक अभिनेता शिहान अक्षय कुमार जी एवं अभिनेता सुनील शेट्टी एवं अभिनेता परेश रावल जी उपस्थित होकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद दीए। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से लगभाग पैंतालीस सौ कुडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया, जिसमे से कुडो स्पोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से तैंतालीस खिलाड़ियों ने भी प्रतिभा करते हुए कुडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुडो एसोसिएशन आजमगढ़ के 15 खिलाड़ियों ने सेन्सेई संजय यादव और सेन्सेई देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में 16वीं अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो प्रतियोगिता में नगर आगमन पर आजमगढ़ सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव जी आजमगढ़ कुडो एसोसिएशन के (अध्यक्ष संजय कुमार यादव) (माहसचिव देवेंद्र कुमार वर्मा) (संयुक्त सचिव नीतिका सिंह) कोषाध्यक्ष हिमांशु यादव (प्रशिक्षक) नवदीप सिंह , विनोद कनौजिया, लक्ष्मी कांत मिश्रा, (अभिभावकों) नित्यानंद , केसव प्रसाद यादव, उमाशंकर, रमेश मिश्र, जयराम गोंड, विमला चैरसिया, पिंटू सरोज, रानी यादव, सुनील निषाद, प्रदीप कुमार, मीरा सिंह, चंद्रजीत मौर्य, नेहा शर्मा, अरुण कुमार चैबे, राजन सिंह, मीरा देवी, राजेश्वर यादव, मनीष कुमार यादव, केशव प्रसाद, सचिन कुमार जयनारायन द्वारा सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसमें आयुष आर्य (स्वर्ण पदक)
दीपेंद्र सिंह, एहतेशाम अहमद, दिव्यांशु राजभर, अंशुमान (रजत पदक)
श्रीजश सरोज, संजना गौतम, सचिन कुमार (कांस्य पादक) प्राप्त किया एवं
15वीं राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता में श्रीजा चैबे, अंशुमान (स्वर्ण पदक) एहतेशाम अहमद, श्रीजश सरोज, संजना गौतम (रजत पदक) अचिंत्य पांडे, आयुष आर्य, दिव्यांशु राजभर (कांस्य पदक) 5वीं फेडरेशन कप प्रतियोगिता में एहतेशाम अहमद, अचिंत्य पांडे (स्वर्ण पदक)श्रीजा चैबे, दिव्यांशु राजभर (रजत पदक) अंसल मिश्रा, सुप्रीत पटेल, संजना गौतम, दीपेंद्र सिंह, सचिन कुमार (कांस्य पदक प्राप्त कर आजमगढ़ का नाम रोशन किया।