संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता क...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता को ससुराल से जान माल की धमकी मिलने के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंची मुबारकपुर थाना क्षेत्र की नूरपुर बुतात निवासिनी मोनिका कुमारी ने बताया कि उनकी शादी लगभग दो साल पहले कुमार गौरव पुत्र मूलचंद राम से हुई थी। शादी के कुछ समय बीतने के बाद ससुराल वालों के द्वारा दहेज में पांच लाख रुपए की मांग की जाने लगी। पैसे न दे पाने पर ससुराल वालों द्वारा आए दिन प्रताड़ित करने और पति के द्वारा लगातार तलाक देने की धमकी दी जाने लगी। पीड़िता ने बताया कि जब उसके मां बाप दहेज नहीं दे पाए तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता अब अपने मायके चककोट में रह रही है। मामले में पुलिस ने कार्यवाही कार्य हुए पीड़िता के पति, सांस, ससुर, देवर और ननद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें मुबारकपुर थाने पर कुमार गौरव, मंगलम सुधा, मूलचंद राम, पीयूष और प्रीतम नामजद है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकदमा वापस लेने के लिए ससुराल वालों द्वारा साजिशन फर्जी मुकदमों में फसाने और लगातार जान माल की धमकी दी जा रही। जिसको लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।