संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ की कबड्डी (प...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ की कबड्डी (पुरुष) टीम ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अर्हता प्राप्त किया। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित 06 नवम्बर से 09 नवम्बर तक पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ की कबड्डी (पुरूष) टीम ने अपने प्रथम मैच में सी०एस०वी०टी० विश्वविद्यालय, भिलाई को 39-21 के स्कोर से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, विलासपुर, छत्तीसगढ़ को 49-32 के स्कोर से हराया। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कांटे के संघर्ष में सी०वी० रमन विश्वविद्यालय, विलासपुर, छत्तीसगढ़ को 38-37 के स्कोर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पिछले वर्ष की विजेता टीम एस० जे०एन०एस० विश्वविद्यालय, पुरी, उड़ीसा को 44-47 के स्कोर से हराकर अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अर्हता प्राप्त किया। अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता जे० जे०टी०यू० विश्वविद्यालय, राजस्थान में सम्पन्न होगी। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालयीय क्रीड़ा परिषद के संरक्षक मा० कुलपति प्रो० प्रदीप कुमार शर्मा ने पूरी टीम को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। विश्वविद्यालयीय क्रीड़ा परिषद की बैठक में अध्यक्ष, क्रीड़ा परिषद प्रो० विजय कुमार राय, क्रीड़ा सचिव प्रो० प्रशान्त कुमार राय, कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, सदस्य क्रीड़ा परिषद प्रो० अभिमन्यु यादव, प्रो० संत कुमार यादव, प्रो० जूही शुक्ला एवं विपिन चन्द्र अस्थाना ने भी अगले दौर के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। क्रीडा विभाग से जुड़े प्रो० अर्पिता मिश्रा, डॉ० अमरजीत, डॉ० हरिलाल ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त किया।