संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संचालित साइबर ठगी गिरोह का सफल अनावरण किया गया है। कार्यवाही के द...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संचालित साइबर ठगी गिरोह का सफल अनावरण किया गया है। कार्यवाही के दौरान 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन, ATM कार्ड, विदेशी सिम कार्ड , बैंक दस्तावेज, मोहर एवं एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है। दिनांक 18.09.2025 को वादी भूपेन्द्रनाथ यादव पुत्र स्व. भूल्लन प्रसाद यादव निवासी ग्राम गांगेपुर, थाना रौनापार, थाना साइबर क्राइम पर लिखित तहरीर दी गई कि उनके पुत्र आर्यन यादव के मोबाइल नम्बर को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहाँ बताया गया कि वे “WOOCOMMERCE” नामक कम्पनी के लिए कार्य करते हैं। उक्त कम्पनी की वेबसाइट “WOOAUTOMATTIC.COM” पर प्रोडक्ट की सेल व मार्केट वैल्यू बढ़ाने हेतु प्रोडक्ट को “बूस्ट” करने के नाम पर कार्य कराया जाता है। अभियुक्तों द्वारा वादी के पुत्र को अधिक लाभ का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों में कुल ₹12,64,249/- (बारह लाख चौंसठ हजार दो सौ उन्चास रुपये) जमा कराकर ठगी कर ली गई। दिनांक- 27.10.2025 को थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित विवेचना व साइबर ठगी के मुकदमें का सफल अनावरण करते हुए संलिप्त गिरोह के अन्तर्राज्यीय 04 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक- 14.01.2026 को थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित विवेचना व साइबर ठगी के मुकदमें का सफल अनावरण करते हुए संलिप्त गिरोह के अन्तर्राष्ट्रीय 02 शातिर साइबर अपराधियों को गोडम्बा (लखनऊ) से समय करीब 22.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त टेलीग्राम आईडी LEE COOPER, SIMBA (A WATSON) व Nobita के माध्यम से चीनी साइबर अपराधियों के संपर्क में रहकर कार्य कर रहे थे। ठगी की धनराशि भारतीय बैंक खातों में ट्रांसफर कराई जाती थी l ATM व चेक के माध्यम से नकद निकासी की जाती थी l निकाली गई राशि को USDT (क्रिप्टो करेंसी) में परिवर्तित कर चीनी हैंडलरों को भेजा जाता था l अभियुक्त अभिषेक गुप्ता द्वारा अब तक लगभग कुल 10–15 करोड़ रुपये की धनराशि को USDT (क्रिप्टो करेंसी) में परिवर्तित कर चीनी हैंडलरों को भेजा जा चुका है। खाताधारकों को कमीशन देकर उनके खातों का दुरुपयोग किया जाता था l अभियुक्तों को प्रतिशत के आधार पर कमीशन प्राप्त होता था l यह एक संगठित अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराध नेटवर्क है।अपनी पहचान छिपाने के लिए अभियुक्त वर्चुअल नंबर, फर्जी सिम टेलीग्राम ग्रुप का प्रयोग करते थे। तकनीकी विश्लेषण, IP एड्रेस ट्रैकिंग, डिजिटल साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर लेखराज मार्केट व जानकीपुरम क्षेत्र में दबिश देकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद समस्त सामग्री को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत सील कर कब्जे में लिया गया है। वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है l आजमगढ़ पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी अज्ञात लिंक, APK फाइल, टेलीग्राम/व्हाट्सएप पर प्राप्त लालचपूर्ण प्रस्तावों से सावधान रहें। साइबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 या नजदीकी थाना / साइबर क्राइम थाना को दें। आम जनता से अपील है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक खाता कमीशन के लालच में इस्तेमाल न करने दें।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










