70 लाख 68 हजार रुपये को लेकर विवाद आरोप प्रत्यारोप संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबार...
70 लाख 68 हजार रुपये को लेकर विवाद आरोप प्रत्यारोप
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर के अलीनगर निवासी मनोज विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर बुनकर योजना का धन हड़प करने का आरोपी बनाया है। ज्ञात हो की मुबारकपुर के अलीनगर निवासी मनोज विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बिहार की दो सूती हैण्डक्राफ्ट प्रोड्यूसर प्रा लि ने टेण्डर की स्वीकृति धनराशि का भुगतान खाते में 70लाख 68हजार रूपए विश्वकर्मा टिम्बर ट्रेडर्स मुबारकपुर को कर दिया था।। बाद में इस धन से हथकरघा का निर्माण कर उसकी आपूर्ति करना था।इस सम्बन्ध में हथकरघा कल पुर्जा मशीनरी का आपूर्ति करने के बजाय वह बिहार से से क्रय करने की बात कहकर थन वापस मांगा और क ई किस्तों में 29लाख लाख 40हजार रूपए उक्त बिहार की फर्म दो सूती हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर को वापस भी कर दिया। इसके बाद भी और जब 15 लाख रूपए की मांग किया तो प्रार्थी मनोज कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि वापसी धन का कार्यादेश व रसीद की मांग कर दी। जिससे उन्होंने देने से साफ मना कर दिया।।यही नहीं भद्दी गालियां देते हुए धमकी भी दी। इस प्रकार वह वापस किए गए धन से कोई भी मशीनरी खरीदारी न कर उल्टा दबंगई व गुंडागर्दी के बल पर 29 लाख 40 हजार रुपए गटक गया है।वापस किया गया धन को प्रवीण चैहान ने अपने भाई पंकज चैहान व सहयोगी अमरदीप पाण्डेय को भेजा और मुबारकपुर मेरे पास आकर 16लाख रूपए लेकर गये इसके अलावा क ई किस्तों में भाई पंकज के खाते में ट्रांसफर कर कुल 29लाख 40हजार रूपए हथकरघा मशीनरी कल पुर्जे वहां बिहार से क्रय करने को वापस कर दिया। परन्तु क्रय करने के बजाय और 15लाख रूपए मांग किया तो प्रार्थी ने इन्कार कर दिया और कार्यादेश व रशीद उपलब्ध कराने को कहा तो फर्म संचालक प्रवीण चैहान ने कहा कि भुगतान किया गया सारा धन भाई पंकज चैहान को देदो वरना परिवार सहित तुम्हें खतम करवा दूंगा।
उन्होंने यह भी अपने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि बिहार की उक्त फर्म सीधे साधे लोगों को फंसाकर भारत सरकार के वस्त्र मन्त्रालय से भारी भरकम की धनराशि की स्वीकृति करा धन को हड़पने का गोरख धंधा करते हैं। इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने की पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि मामले में दोषी कौन है।