संवाददाता - बागी न्यूज 24 लालगंज /आजमगढ़ 13 नवम्बर ! पोखरे की पट्टे की नीलामी की प...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
लालगंज /आजमगढ़ 13 नवम्बर ! पोखरे की पट्टे की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।नीलामी के दौरान गांव के काफी लोग मौजूद रहते है। इस संबंध में नाम तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पट्टे नीलामी की प्रकिया शुरू कर दिया गया है।लोग अपने-अपने गांव से आकर आवेदन कर रहे हैं। यह प्रक्रिया 3 दिन से चल रही है, अब तक 32 लोगों को पट्टा आवंटित किया गया है। शेष 2 दिन में और प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वही तहसील लालगंज क्षेत्र के बनगांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने आकर पट्टे नीलामी को निरस्त कराने के लिए आपत्ति दर्ज कराई। बनगांव निवासी इंद्रजीत,गुजराती, मंजू,आशा आदि महिलाओं ने बताया है कि पोखरा 3 एकड़ मे है,जिसमें गांव के लोगों के जानवर पानी पीते हैं और वहां पर धार्मिक अनुष्ठान भी कराया जाता है। अगर पोखरी का पट्टा हो जाएगा तो व्यक्ति विशेष द्वारा अमित कब्जा हो जाएगा। जिससे गांव में तनाव बढ़ेगा। इसको देखते हुए बनगांव की पोखरी निरस्त होना चाहिए। गांव के लोगों ने तहसीलदार लालगंज यहां आपत्ति दर्ज कराया है।इसी क्रम में हंदीसा गांव में विवादित पोखरे का पट्टा नीलामी को लेकर ग्रामीण ने आपत्ति दर्ज कराई।फिलहाल प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से गांव में हर खलबली मचा हुआ है। जिसको जानकारी हो रही है वह तहसील में भाग कर अपना ताल ठोक रहा है,अब देखना है की नीलामी पात्र व्यक्तियों को होती है। या अपात्र व्यक्ति अपने प्रयोग से करा लेता है।