संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ 12 नवम्बर-- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्य...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ 12 नवम्बर-- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ मंे आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अनुसूचित जाति, सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शासन/निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खण्ड परिसर पल्हना परिसर, आजमगढ़ में विकास खण्ड पल्हना-04, लालगंज-23, तरवां-11, रानी की सराय-35, मोहम्मदपुर-20 एवं मेंहनगर-20, इस प्रकार 112 जोडो का सामूहिक विवाह हिन्दू रीति रिवाज से एवं 01 मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया, कुल-113 जोड़ों की शादी करायी गयी। जिसमंे मुख्य अतिथि श्री सहजानन्द राय, उ0प्र0 कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, श्री ऋषिकान्त राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख, पल्हना, मा0 आजाद अरिमर्दन , पूर्व विधायक, मा0 संगीता आजाद, पूर्व सांसद एवं श्री विक्रान्त सिंह रिशु मण्डल अध्यक्ष भाजपा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अन्य कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे।