संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने स्था...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित जिला जज संजीव शुक्ला को बुधवार को भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने जिला जज को अंग वस्त्रम तथा ब्लैक पॉटरी की गणेश प्रतिमा भेंट की। समारोह को संबोधित करते हुए जिला जज संजीव शुक्ला ने कहा कि जनपद के अधिवक्ताओं ने उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। यहां के अधिवक्ता विधि व्यवसाय के प्रति समर्पित और निष्ठावान है। सभी वक्ताओ ने जिला जज की न्यायप्रियता तथा कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि लगभग दो साल के कार्यकाल में जिला जज ने जनपद की न्यायिक व्यवस्था बेहतर तरीके से संचालित किया।विदाई समारोह को पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,ओम प्रकाश मिश्र,दयाराम यादव, प्रभाकर सिंह पूर्व मंत्री अनिल कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह पाराशर ने संबोधित किया।इस अवसर पर अपर जिला जज कमला पति, जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय,संतोष कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यबीर सिंह तथा बहुत से अधिवक्ता उपस्थित रहे।समारोह की अध्यक्षता अशोक कुमार पांडेय ने संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया। उधर दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने हॉल ऑफ जस्टिस में जिला जज के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने जिला जज को अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।