संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आजमगढ़ के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रख्यात साहित्यकार गांधीवादी नेता स्वर्गीय हरिवंश पांडेय प्रयासी की पुण्यतिथि नगर के विख्यात शिक्षण संस्थान शिवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडया के पावन प्रांगण में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार रंगकर्मी डॉ शशि भूषण प्रशांत ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार श्रम आयुक्त आजमगढ़ मंडल थे। विशिष्ट अतिथि डॉ कृष्णामोहन त्रिपाठी अध्यक्ष डेंटल कॉलेज चंदेश्वर आजमगढ़ बृजेश नंदन पांडे एडवोकेट एवं पवन कुमार सहायक श्रम आयुक्त आजमगढ़ मंडल थे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में साहित्य को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि जिस समाज में साहित्य जीवित है वही समाज जीवित है और वही समाज प्रशंसनीय है प्रमुख समाजसेवी श्रमिक नेता प्रभु नारायण पांडे प्रेमी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह गांधीवादी विचारधारा के नेता थे। उन्होंने जीवन भर अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। प्रमुख शिक्षाविद उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के संरक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने प्रयासी जी को एक महान सपूत बताते हुए उच्च कोटि के साहित्यकार के रूप में याद किया। कार्यक्रम के आयोजक फौजदार सिंह संस्थापक एवं व्यवस्थापक मां शारदा शिक्षण संस्थान ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र से किया। उक्त अवसर पर दिनेश कुमार वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी राजन शुक्ला कार्यालय सहायक मंजेश यादव ग्राम प्रधान सराय मंदराज अरविंद सिंह एआरपी को सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र का संचालन उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के मंडल संयोजक संजय कुमार पांडेय सरस ने किया तत्पश्चात द्वितीय सत्र में एक शानदार कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ कवि गोष्ठी में आए हुए कवियों ने अपनी रचनाओं से देर शाम तक श्रोताओं को बांधे रखा। संस्था के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कटु विभीषिकाओं से लड़ता छल-सापेक्ष खड़ा हो जाए
गार्गी के सम्मुख उद्भट ऋषि याज्ञदत्त निष्फल हो जाए। सुना कर समाज को एक संदेश दिया। श्रीमती शालिनी राय ने
स्वतंत्रता के पथ पर, बनकर मशाल जलाए,
हरिवंश प्रयासी ने, अमिट इतिहास बनाए। सुना करके प्रयासी जी को अपनी श्रद्धांजलि भेंट की। विजयेन्द्र श्रीवास्तव ने कद मेरा छोटा भले हो वक्त को पहचानता हूं मैं सियासत के अंधेरों से उजाला मांगता हूं सुना करके आजादी के समय को याद दिला दिया। संजय पांडेय सरस ने अपनी रचनाओं शेर सभागार को ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाएं जिनमें प्रमुख रूप से डॉ शशि भूषण जन्मेजय पाठक रुद्रनाथ रूद्र चौबे डॉ आशा सिंह राकेश कुमार पांडे आदित्य आजमी संतोष कुमार पांडे बृजबाला श्रीवास्तव रूपेश पांडे ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की ।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र् का संचालन विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने किया। उपस्थित आगंतुकों में देवेन्द्र सिंह श्रम प्रर्वतन अधिकारी, अनिल सिंह , मंगला राय श्रीराम यादव राकेश दीक्षित लालसू राम दिनेश सिंह, विशाल सिंह, सरफराज अहमद, मुनव्वर अहमद, अमरेंद्र राय, बृजेश वर्मा, संदीप राय थे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



