03 दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा खेल संघों के समन्वय से ‘‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग‘‘ के अन्तर्गत 03 दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोटर््स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 श्रीकृष्ण पाल जी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ द्वारा राष्ट्रगान के गायन एवं शान्ति स्वरूप गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण पाल द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से उनका परिचय पूछा गया एवं अपने सम्बोधन में कहा कि खेल से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है, युवा कल्याण विभाग ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का जो अवसर प्रदान कर रहा है वो सराहनीय है। सभी खिलाड़ी अपने परिश्रम से अपने जनपद, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस जनपद के 22 विकास खण्डों से चयनित एथलेटिक्स एवं कबड्डी के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का परिणाम निम्न प्रकार रहा-सबजूनियर पुरूष-100मी0 दौड़- सौरभ कुमार कोयलसा प्रथम, धीरज प्रजापति अतरौलिया द्वितीय, 800मी0 दौड़-विकास यादव ठेकमा प्रथम, राममिलन निषाद अहिरौला द्वितीय, महिला-100मी0 दौड़-खुशी मिर्जापुर प्रथम, प्रीती अतरौलिया द्वितीय, 800मी0 दौड़-मुस्कान मिर्जापुर प्रथम, हेमा मेहनगर द्वितीय, जूनियर (पुरूष)-400मी0 दौड़-नागेन्द्र यादव मेहनगर प्रथम, आकाश चैहान अजमतगढ़ द्वितीय, 1500मी0 दौड़-शिवा यादव सठियांव प्रथम, प्रदीप वर्मा महराजगंज द्वितीय, जूनियर महिला-200मी0 दौड़-मुस्कान बानों कोयलसा प्रथम, शिवांगी चैहान मिर्जापुर द्वितीय, 400मी0 दौड़-किरन वर्मा कोयलसा प्रथम, प्रियांजली यादव लालगंज द्वितीय, 800मी0 दौड़-किरन वर्मा कोयलसा प्रथम, अर्चिता यादव मिर्जापुर द्वितीय, सीनियर पुरूष-100मी0 दौड़-अयोध्या गोस्वामी महराजगंज प्रथम, दुर्गविजय कोयलसा द्वितीय, 400मी0 दौड़-अरविन्द कन्नौजिया महराजगंज प्रथम, दुर्गविजय कोयलसा द्वितीय, 1500मी0 अरविन्द कन्नौजिया महराजगंज प्रथम, महिला-100मी0 दोैड़-सकीना बानों कोयलसा प्रथम, हीना यादव लालगंज द्वितीय, 400मी0दौड़-रूची यादव फूलपुर प्रथम, 800मी0 दौड़-अंतिमा यादव मिर्जापुर प्रथम, कबड्डी सबजूनियर (महिला)-रानीकीसराय प्रथम, लालगंज द्वितीय, कबड्डी जूनियर-लालगंज प्रथम, अतरौलिया द्वितीय, कबड्डी सीनियर-अजमतगढ़ प्रथम रहें। निर्णायक मण्डल में सचिव जिला कबड्डी संघ- श्री माया प्रसाद राय एवं पूर्व सचिव जिला कबड्डी संघ श्री प्रेम कुमार राय, कमलेश सिंह, राजेश यादव, श्रवण कुमार, संजय प्रसाद, अंजू गौड़, वामिक खान, एथलेटिक्स निर्णायकगण-रामफल यादव, पुरन्दर यादव द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, सुरेन्द्र सोनकर, जगदीश प्रसाद यादव कार्यक्रम प्रभारी अनीश कुमार मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित यादव, उमेश कुमार, अनिल कुमार खरवार, भारत शुभम साहू, मुस्ताक, शशिशेखर राय, आस्था सिंह, कनिष्ठ सहायक रणधीर कुमार एवं पी0आर0डी0 के जवान उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का संचालन देवेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण पाल द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से उनका परिचय पूछा गया एवं अपने सम्बोधन में कहा कि खेल से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है, युवा कल्याण विभाग ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का जो अवसर प्रदान कर रहा है वो सराहनीय है। सभी खिलाड़ी अपने परिश्रम से अपने जनपद, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस जनपद के 22 विकास खण्डों से चयनित एथलेटिक्स एवं कबड्डी के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का परिणाम निम्न प्रकार रहा-सबजूनियर पुरूष-100मी0 दौड़- सौरभ कुमार कोयलसा प्रथम, धीरज प्रजापति अतरौलिया द्वितीय, 800मी0 दौड़-विकास यादव ठेकमा प्रथम, राममिलन निषाद अहिरौला द्वितीय, महिला-100मी0 दौड़-खुशी मिर्जापुर प्रथम, प्रीती अतरौलिया द्वितीय, 800मी0 दौड़-मुस्कान मिर्जापुर प्रथम, हेमा मेहनगर द्वितीय, जूनियर (पुरूष)-400मी0 दौड़-नागेन्द्र यादव मेहनगर प्रथम, आकाश चैहान अजमतगढ़ द्वितीय, 1500मी0 दौड़-शिवा यादव सठियांव प्रथम, प्रदीप वर्मा महराजगंज द्वितीय, जूनियर महिला-200मी0 दौड़-मुस्कान बानों कोयलसा प्रथम, शिवांगी चैहान मिर्जापुर द्वितीय, 400मी0 दौड़-किरन वर्मा कोयलसा प्रथम, प्रियांजली यादव लालगंज द्वितीय, 800मी0 दौड़-किरन वर्मा कोयलसा प्रथम, अर्चिता यादव मिर्जापुर द्वितीय, सीनियर पुरूष-100मी0 दौड़-अयोध्या गोस्वामी महराजगंज प्रथम, दुर्गविजय कोयलसा द्वितीय, 400मी0 दौड़-अरविन्द कन्नौजिया महराजगंज प्रथम, दुर्गविजय कोयलसा द्वितीय, 1500मी0 अरविन्द कन्नौजिया महराजगंज प्रथम, महिला-100मी0 दोैड़-सकीना बानों कोयलसा प्रथम, हीना यादव लालगंज द्वितीय, 400मी0दौड़-रूची यादव फूलपुर प्रथम, 800मी0 दौड़-अंतिमा यादव मिर्जापुर प्रथम, कबड्डी सबजूनियर (महिला)-रानीकीसराय प्रथम, लालगंज द्वितीय, कबड्डी जूनियर-लालगंज प्रथम, अतरौलिया द्वितीय, कबड्डी सीनियर-अजमतगढ़ प्रथम रहें। निर्णायक मण्डल में सचिव जिला कबड्डी संघ- श्री माया प्रसाद राय एवं पूर्व सचिव जिला कबड्डी संघ श्री प्रेम कुमार राय, कमलेश सिंह, राजेश यादव, श्रवण कुमार, संजय प्रसाद, अंजू गौड़, वामिक खान, एथलेटिक्स निर्णायकगण-रामफल यादव, पुरन्दर यादव द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, सुरेन्द्र सोनकर, जगदीश प्रसाद यादव कार्यक्रम प्रभारी अनीश कुमार मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित यादव, उमेश कुमार, अनिल कुमार खरवार, भारत शुभम साहू, मुस्ताक, शशिशेखर राय, आस्था सिंह, कनिष्ठ सहायक रणधीर कुमार एवं पी0आर0डी0 के जवान उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का संचालन देवेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



