Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ देने में मिला आजमगढ़ को प्रदेश भर में द्वितीय स्थान

  जिलाधिकारी को यूपी दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री व मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजम...

 

जिलाधिकारी को यूपी दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री व मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। प्रदेश सरकार वन ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में लगातार आवश्यक कदम उठा रही हैं। इसी के तहत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बन गयी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक प्रदेश भर में करीब साढ़े तीन लाख आवेदन आ चुके हैं, जबकि प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 लाख 50 हजार लोन वितरित का लक्ष्य रखा है। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को अपनी आकर्षित कर रही है और वह इससे जुड़कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। वहीं योजना का लाभ शत प्रतिशत देने में पिछले कई माह से पूरे उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ दूसरे स्थान पर रहा। मा0 केंद्रीय मंत्री, गृह एवं सहकारिता श्री अमित शाह एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यूपी दिवस के अवसर पर सीएम युवा योजना का लाभ देने वाले प्रदेश मे दूसरे स्थान पाने पर जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री रविन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में जिले के अधिक से अधिक युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का लाभ देने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ देने में अप्रैल-25 से पहले जिला 25वें स्थान पर था। वहीं अप्रैल के बाद योजना का लाभ हर जरूरतमंद युवाअों को देने के लिए लगातार ब्लॉक स्तर पर वर्कशाप आयोजित की जा रही है। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैंकर्स और आवेदकों के आमने-सामने काउंसिलिंग करायी जा रही है। यही वजह है कि पिछले कई माह से आजमगढ़ योजना का लाभ देने में पूरे प्रदेश में लगातार दूसरे स्थान पर बना हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी तक योजना का लाभ देने में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2,500 का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष 7,315b आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 6,253 आवेदनों को बैंक को भेजा गया, जिसमें से 3,219 को लोन वितरित किया जा चुका है। इसका रेसीयो 128.76 प्रतिशत है।







close