संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर,आजमगढ़। नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने बुधवार को देर रात लगभग दस बजे मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर डा, डाक्टर शमीम अहमद खिलाफ मुबारकपुर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के नेतृत्व गठित टीम विगत दिनांक छः दिसम्बर दिन शुक्रवार को सबा हास्पिटल मुबारकपुर व पब्लिक स्कूल की जांच करने पहुंची थी। यह जांच टीम उपजिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धन्वन्ता ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर गठित की थी।
नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने अपनी दी गई तहरीर में दर्शाया है कि जांच के दौरान सबा हास्पिटल मुबारकपुर व पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डाक्टर शमीम ने कोई सहयोग नहीं किया एवं अभद्र व्यवहार करते हुए डिग्री दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि बिना सूचना दिए आए हैं। उन्होंने जांच टीम से ही आई डी दिखाने को कहा।यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी अस्पताल बदबू कर रहे हैं। उन्हें जांघ करने क्यों नहीं जाते।मेरा ही एक अस्पताल है और भी बहुत सारे अस्पताल है वहीं सबा हास्पिटल की नर्स सादिया ने कहा कि यह अस्पताल जिला में सबसे बेहतर अस्पताल है। जांच करने आए हैं तो आप भी अपनी आई डी दिखाये। जांच करने से दो दिन पहले नोटिस देकर आयें। इस तरह सबा हास्पिटल मुबारकपुर व पब्लिक स्कूल की जांच के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, जांच टीम के साथ अभद्रता और धमकाने का आरोप लगाया है। मुबारकपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है पूर्व में स्कूल व अस्पताल में बुलडोजर की कार्रवाई जांईड मजिस्ट्रेट द्वारा किया जा चुका है स्कूल और अस्पताल की के जमीन की गहनता के साथ जांच जारी है जांच के बाद ही अगर कोई तथ्य सामने आया तो गम्भीर कार्यवाही की सम्भावना है।



