Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू की मांग को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने सौंपा ज्ञापन

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन के मंडलीय कार्यकारिणी सदस्य संग जिलाध्यक्ष कमल सिंह यादव ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी आजमगढ़ को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन सौंपा हैं। रायपुर छत्तीसगढ़ के च्ॅक् में 120 करोड़ के घोटाले का खुलासा करने वाले पत्रकार को अपहरण कर हत्या कर सच्चाई को छुपाने के लिए बॉडी को सेप्टिटेंक में डाल दिया था। जिसका रास्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन ने घोर निंदा करते हुवे देश मे पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को कत्तई बर्दास्त नही करेगा। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन ने मांग किया है कि दोषियों को फांसी की सजा हो और पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू हो इसी के तहत जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन देते समय संगठन के पदाधिकारियों संग सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे। वही ज्ञापन देने के बाद राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य पत्रकार ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर क्या कुछ कहा आइये दिखाते हैं।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695













 

close