मण्डलायुक्त का औचक निरीक्षण अटल आवासीय विद्यालय में मिली अनेक अनियमिततायें पर कार्यवाही के कारने को आदेशित संवाददाता - बागी न्यूज 24
मण्डलायुक्त का औचक निरीक्षण अटल आवासीय विद्यालय में मिली अनेक अनियमिततायें पर कार्यवाही के कारने को आदेशित
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने अपने औचक निरीक्षण के क्रम में सोमवार को तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम गंभीरवन स्थिति अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहॉं अनेक अनियमिततायें पाई गयीं। मण्डलायुक्त ने छात्र, छात्राओं से प्राप्त शिकायतों की पुष्टि के लिए पूरे टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को प्रिन्सिपल के चैम्बर में एकत्र कर सम्पादित कार्यों की समीक्षा किया तो कई अनियमिततायें प्रकाश में आईं तथा छात्र छात्राओं द्वारा की कई अधिकांश शिकायतों की पुष्टि हुई। उन्होंने भोजन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को स्वयं परखा तो पाया कि चावल अत्यन्त खराब क्वालिटी का पकाया गया है। जिससे खराब महक आ रही थी तथा उसमें काफी मात्रा में कंकर पत्थर भी पाए गये। इसी प्रकार सब्जी और दाल में बहुत अधिक पानी मिलाकर बिल्कुल पतला बनाया गया है। मण्डलायुक्त द्वारा भोजन की लाइन में बच्चों से भोजन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि मीनू में फल, दही, सलाद, पनीर, दूध आदि कई प्रकार की खाद्य सामग्री का प्राविधान है। परन्तु उन्हें मीनू के अनुसार भोजन कभी नहीं मिलता है। फल के नाम पर कभी कभी उन लोगों को केवल केला ही दिया जाता है। अन्य कोई फल नहीं दिया जाता है। सुबह जो चाय दी जाती है उसमें केवल पानी और चीनी ही रहती है, दूध और चाय पत्ती नाम मात्र की होती है। यह भी विदित हुआ कि लन्च का टाइम 1.40 बजे का है परन्तु निरीक्षण के समय बच्चे 2.25 बजे अर्थात आधा घण्टा से अधिक समय से लाइन में खड़े पाये गये। मण्डलायुक्त द्वारा तीन घण्टे से अधिक समय तक उक्त अटल आवासीय विद्यालय के किए गये निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर बैठ कर विद्यालय के समस्त स्टाफ के समक्ष पुनरू छात्र छात्राओं से उनकी समस्याओं की जानकारी की तो उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं द्वारा अपनी शिकायतों को पूरे स्टाफ के सामने दोहराया गया। मण्डलायुक्त विवेक ने विद्यालय में पाई गयी अनियमितताओं पर गंभीर रुख अपनाया तथा नियमिति रूप से विद्यालय का निरीक्षण नहीं किए जाने, विद्यालय की व्यवस्थाओं के प्रति उदासीनता बरतने के कारण उप श्रमायुक्त राजेश कुमार तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेन्द्र सिंह को इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने उप श्रमायुक्त को यह भी निर्देश दिया कि पाक्षिक रूप से विद्यालय का निरीक्षण करें तथा निरीक्षण आख्या के साथ स्वयं उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहें। इसी प्रकार नोडल अधिकारी होने के बावजूद विद्यालय का नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किए जाने, निरीक्षण आख्या उच्च अधिकारी को समय प्रेषित नहीं किए जाने, छात्र छात्राओं की समस्याओं के प्रति गंभीरता नहीं बरते जाने, अनियमितताओं के प्रति उदासीनता बरतने, पर्यवेक्षणीय दायित्वों का शिथिल निर्वहन किए जाने आदि कारणों से सहायक श्रमायुक्त पवन कुमार सोनकर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने संस्तुति शासन को प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मनमाने ढंग से विद्यालय में अवकाश घोषित करने, अधीनस्थ कार्मिकों द्वारा की गयी अनियमितताओं पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने, छात्र छात्राओं से उनकी समस्याओं को दूर कराने हेतु कोई कार्यवाही नहीं किए जाने, भोजन, साफ सफाई, पाठ्य सामग्री व अन्य व्यवस्थायें मानक के अनुरूप उपलब्ध नहीं करा पाने का दोषी मानते हुए प्रधानाचार्य ब्रज किशोर नरायन सिंह को विद्यालय से हटाने के लिए तत्काल संस्तुति प्रेषित किए जाने तथा गंभीर अनियमितता किए जाने का दोषी पाते हुए लिपिक,लाइब्रेरियन आशुतोष राय की सेवा को तत्काल समाप्त किए जाने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त विवेक ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें मेहनत, लगन, आपसी सामन्जस्य के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



