Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

ग्रामों को विकसित बनाकर ही देश को विकसित बनाया जा सकता है : उप मुख्यमंत्री

  उप मुख्यमंत्री ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास कार्याें की किया समीक्षा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए- ...

 

  • उप मुख्यमंत्री ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास कार्याें की किया समीक्षा

  • जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए- उप मुख्यमंत्री

  • केन्द्र/प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले- उप मुख्यमंत्री

  • विकसित भारत-जी रामजी अधिनियम के तहत ग्रामों का सर्वांगिण विकास होगा- मा0 उप मुख्यमंत्री

  • विकसित ग्राम सभा बनाने के लिए ही विकसित भारत-जी रामजी अधिनियम लाया गया- मा0 उप मुख्यमंत्री

  • भ्रष्टाचार को खत्म करके ही देश/प्रदेश को बनाया जा सकता है विकसित- मा0 उप मुख्यमंत्री

  • देश को विकसित बनाने के लिए पूरा देश मा0 प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है- मा0 उप मुख्यमंत्री

  • ग्रामों को विकसित बनाकर ही देश को विकसित बनाया जा सकता है-उप मुख्यमंत्री

  • प्रदेश सरकार मजदूरों, महिलाओं, गरीबों को आगे बढ़ाने एवं उन्हें खुशहाल करने के लिए कर रही है कार्य- मा0 उप मुख्यमंत्री

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ 22 जनवरी-- मा0 उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी की अध्यक्षता मंे आज जनपद आजमगढ़ भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

मा0 उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनपदस्तरीय अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि विकसित भारत-जी रामजी अधिनियम के तहत ग्रामों का सर्वांगिण विकास होगा। उन्होने कहा कि पीएम गति शक्ति से ग्राम के विकास के विकास का रोडमैप जुड़ा रहेगा, श्रमिकों का रोजगार नही छिनेगा। उन्होने कहा कि जब विकसित भारत बनेगा, तब विकसित ग्राम सभा भी बनेगा, इसी लक्ष्य को लेकर मा0 प्रधानमंत्री जी ने मनरेगा से ग्रामों का विकास कराने के लिए प्रयासरत है।

मा0 उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के विकास कार्याें को आगे बढ़ाने में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होने महिला सशक्तीकरण की दिशा मंे किये गये कार्याें की प्रशंसा करते हुए और अच्छा कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्ष 2047 तक मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन विकसित भारत की दिशा में अपना सकारात्मक योगदान दें एवं अपने कार्याें एवं दायित्वों तथा विकास परक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। 
मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया कि जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय से पूर्ण करायें। 

इससे पूर्व मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने ग्राम पंचायत शाहगढ़ में विकसित भारत-जी रामजी अधिनियम-2025 के तहत आयोजित ग्राम चौपाल मंे प्रतिभाग किया। 

मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मनरेगा के नाम से ग्रामों में कार्य होते थे, अब यह विकसित भारत-जी रामजी अधिनियम के नाम से जाना जा रहा है। उन्होने कहा कि विकसित ग्राम सभा बनाने के लिए ही विकसित भारत-जी रामजी अधिनियम लाया गया है। उन्होने कहा कि जब तक पूर्ण रूप से ग्राम स्तर पर पूरी व्यवस्था नही हो जायेगी, तब तक यह चलता रहेगा। उन्होने कहा कि यदि मा0 प्रधानमंत्री जी दिल्ली से प्रधानमंत्री आवास के लिए आपके खाते में 01 लाख रूपया भेजते हैं, तो पूरा पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जा रहा है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार शौचालय का पैसा भी सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जा रहा है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना था कि देश के हर गरीब के घर में बिजली की व्यवस्था हो, इसके लिए उन्होने सौभाग्य योजना शुरू की, आज हर गरीब के घर में बिजली है एवं उजाला है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। 

मा उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर किसान के बैंक खाते में 2-2 हजार रू0 की तीन किश्त, इस प्रकार साल में 6 हजार रू0 दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि करोड़ों घरों में गैस कनेक्शन लगे, नल से जल पहुंच रहा है, 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोयेगा। उन्होने कहा कि गरीब परिवारों के बीमारी के ईलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरूआत की, जिसके तहत गोल्डेन कार्ड बनाया गया, जिससे हर व्यक्ति सरकारी/प्राइवेट अस्पतालों में अपना बेहतर ईलाज करा रहे हैं। उन्होने कहा कि अब तक हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश में लगभग 60 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही आवास योजना से छूटे लगभग 03 करोड़ गरीबों को पक्का छत उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करके ही देश/प्रदेश को विकसित बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए पूरा देश मा0 प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है। देश की आधी आबादी महिलाओं को सशक्त किया जाना चाहिए, जिसके लिए देश/प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि ग्रामों को विकसित बनाकर ही देश को विकसित बनाया जा सकता है। 
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों, महिलाओं, गरीबों को आगे बढ़ाने एवं उन्हें खुशहाल करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि ग्राम समाज की भूमि, चकरोड, खलिहान, चारागाह की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया हो तो उसे खाली कराया जायेगा। 

मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने ग्राम चौपाल के अन्तर्गत महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान, खाद्य विभाग, जन सुनवाई, उद्योग विभाग, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया एवं लगाये गये प्रत्येक विभागीय स्टालों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया। 
मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
इस अवसर पर मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी, कल्पना पाण्डेय विद्युत सखी, मंजू कश्यप (प्रेरणा कैंटिन), चांदनी स्वयं सहायता समूह की सुनीता, ज्योति यादव विद्युत सखी को प्रशस्ती पत्र एवं सीआईएफ के तहत डेमो चेक का वितरण किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 13 लाभार्थियों को मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिकात्मक रूप से टूलकिट का वितरण किया गया।

इससे पूर्व मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा ब्रम्हर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा न्यास आजमगढ़, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ एवं अन्य विश्वविद्यालयों के संयुक्त तत्वाधान मंे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी-सह कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्री धु्रव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज श्री विनोद राजभर एवं अन्य जन प्रतिनिधि तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 







close