संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
सठियांव /आजमगढ़। एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत संगठन अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु के निर्देश पर अटेवा की सठियांव इकाई ने यूपीएस की प्रतीकात्मक प्रति जलाकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।
ब्लॉक अध्यक्ष आलोक राय, ब्लॉक संयोजिका प्रतिभा गौतम, के संयुक्त निर्देशन में पूरे ब्लॉक के सभी प्राथमिक विद्यालयों,इंटर कॉलेजों, कार्यालय में यूपीएस की प्रति जला कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
वीडियो कार्यालय पर अटेवा के सहसंयोजक लक्ष्मण प्रसाद, राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में तथा बीआरसी परिसर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुल्भा राय,रीता यादव नाहिदा अंसारी के निर्देशन में, इंटर कॉलेजों में डॉ० रत्नाकर सिंह जी के निर्देशन में,मदरसों में संगठन मंत्री सईदुद्दीन कर के निर्देशन में सरकार से यूपीएस को वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
ब्लॉक संरक्षक विनोद यादव ने बताया कि अटेवा के प्रदेश तथा जिला नेतृत्व के निर्देश पर पूरे ब्लॉक में यह अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। ब्लॉक के सभी शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी अपने विद्यालय,कार्यालय में यूपीएस की प्रतीकात्मक प्रति जलाकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म के माध्यम से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।
आज के इस अभियान को सफल बनाने में अफरोज अहमद, सुनील यादव, शैलेश गुप्ता, सतंजय,अरुण राय,नीरज सिंह,आलोक गुप्ता,मनीष राय,संतोष भारती,दीनदयाल,राकेश शर्मा बृजभान चैहान,प्रशांत मिश्रा, इंद्रजीत चैहान,अजय तिवारी बजरंग बहादुर,बिंद्रा यादव, पारस नाथ पारस,अरविंद, अनवार आलम,आलोक रंजन विनोद,सुनीता यादव,शाहनवाज, शरीफ ज्या,बृजेंद्र,आकाश, विनोद मौर्य महातम, गरिमा यादव, रूबी,सोनी,गीता गौतम नीलम वर्मा,अनीता कुमारी, संगीता यादव सुभाष,राजेश आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।