संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। आयुत्व में मंडलायुक्त की शिकायती पत्रक सौंपकर चकबंधिकर्ताओं के तबादले को रोकने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि हाजीपुर गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है जिसमें ग्राम समाज व बंजर खाते की जमीन पर कब्जा किए हुए कुछ भू माफियों को इस चकबंदी से आपत्ति है। आरोप लगाया कि उन्हीं के जोर दबाव के कारण ही चकबंदीकर्ताओं का तबादला किया जा रहा है। जिससे हम ग्रामीण असंतुष्ट है। जबकि हम ग्रामीणों को चकबंदीकर्ताओं के कार्य से संतुष्ट है इसलिए हम चाहते है कि सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो, चकबंदीकर्ता और लेखपाल का तबादला रोककर उन्हीं के द्वारा हमारे गांव की चकबंदी कराई जाए ताकि गांव के भू माफियाओं का पर्दाफाश हो सके और सरकारी व बंजर भूमि को भी उनके कब्जे से मुक्त कराया जा सके। इस दौरान राजनाथ सिंह, कतवारू साहनी, लालबहादुर पटेल, राम मिलन पटेल, करीमन यादव, सुनीता पाठक, राजेंद्र साहनी, मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।