संवाददाता - बागी न्यूज 24 होली की पूर्व संध्या पर श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा की ओर से निकाली गई बुढ़वा की बारात और देवी-देवताओं की झां...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
होली की पूर्व संध्या पर श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा की ओर से निकाली गई बुढ़वा की बारात और देवी-देवताओं की झांकियां
आजमगढ़। गुरुवार को शहर के पुरानी कोतवाली स्थित श्री रामलीला मैदान से श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा द्वारा होली के पूर्व संध्या पर धूमधाम से निकल गई बुढ़वा की बारात और लाग की शानदार झांकी जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
गुरुवार को शहर के पुराने कोतवाली स्थित श्री रामलीला मैदान से होली की पूर्व संध्या पर पारंपरिक रूप से निकल गई। बुढ़वा की बारात और लाग की झांकियां, यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है जो आज भी चली आ रही है। इस बार भी होली की पूर्व संध्या पर श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा की तरफ से बाहर से आए कलाकारों द्वारा सजाई गई लाग की झांकियां, जिसमें मुख्य रूप से आगे रथ पर सवार बुढ़वा की बारात उसके बाद मां गंगा के रूप की झांकी,भगवान प्रभु श्री राम और लक्ष्मण, भगवान श्री कृष्णा और सुदामा, भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश की झांकियां को सजाया गया। सभी झांकियां लोगों का मन मोह थे, जिसे देख श्रद्धालु भी हर्षित हो रहे थे।
साथ ही बुढ़वा की बारात का भी एक अपना ही स्वरूप नजर आ रहा था। इस वर्ष भी बुढ़ऊ बहुत उम्मीद के साथ अपनी बारात लेकर निकले दुल्हन की तलाश में निकले थे और देर रात बिना दुल्हन के ही वापस आ गए। इस यात्रा के दौरान बैंड बाजे ढोल-ताशे और संगीत के धुन पर बुढ़वा के बाराती और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु थिरक रहे थे। यह यात्रा पुरानी कोतवाली से निकलकर तकिया, कोर्ट कोट दलाल घाट, पुनः पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक मातबरगंज, लाल डिग्गी, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद से होते हुए पुराने कोतवाली श्री रामलीला मैदान में देर रात को संपन्न हुआ यात्रा का की स्वागत तकिया पर ख्वाजा अच्छू के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस शोभायात्रा में शामिल लोगों का माला पहना और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वही कोट मोहल्ले के चौराहे पर स्वयंसेवक अभय दत्त के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को माला पहना और पुष्प वर्षा कर मिष्ठान और जल का वितरण किया गया। इस यात्रा में काफी संख्या में युवक और लोग शामिल थे। यात्रा का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता ऋतिक जायसवाल ने झांकियां की आरती उतार कर रवाना किया।
पुरी यात्रा सकुशल संपन्न होने पर अखाड़े के प्रबंधक विभाष सिन्हा ने सहयोग करने वाले और जगह-जगह स्वागत करने वाले समाजसेवी और अन्य संगठनों के साथ पुलिस विभाग के लोगों का आभार व्यक्त किया। यात्रा में मुख्य रूप से संपन्न कराने में श्रीचंद्र, सुरेश केसरी, संतोष नेता, जयप्रकाश, अशोक, श्रवण कुमार, राम प्रसाद, पवन, नरेश, विकास, विनायक सिंह, आकाश, किशन आदि लोग शामिल थे।
होली की पूर्व संध्या पर श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा की ओर से निकाली गई बुढ़वा की बारात और देवी-देवताओं की झांकियां
आजमगढ़। गुरुवार को शहर के पुरानी कोतवाली स्थित श्री रामलीला मैदान से श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा द्वारा होली के पूर्व संध्या पर धूमधाम से निकल गई बुढ़वा की बारात और लाग की शानदार झांकी जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
गुरुवार को शहर के पुराने कोतवाली स्थित श्री रामलीला मैदान से होली की पूर्व संध्या पर पारंपरिक रूप से निकल गई। बुढ़वा की बारात और लाग की झांकियां, यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है जो आज भी चली आ रही है। इस बार भी होली की पूर्व संध्या पर श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा की तरफ से बाहर से आए कलाकारों द्वारा सजाई गई लाग की झांकियां, जिसमें मुख्य रूप से आगे रथ पर सवार बुढ़वा की बारात उसके बाद मां गंगा के रूप की झांकी,भगवान प्रभु श्री राम और लक्ष्मण, भगवान श्री कृष्णा और सुदामा, भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश की झांकियां को सजाया गया। सभी झांकियां लोगों का मन मोह थे, जिसे देख श्रद्धालु भी हर्षित हो रहे थे।
साथ ही बुढ़वा की बारात का भी एक अपना ही स्वरूप नजर आ रहा था। इस वर्ष भी बुढ़ऊ बहुत उम्मीद के साथ अपनी बारात लेकर निकले दुल्हन की तलाश में निकले थे और देर रात बिना दुल्हन के ही वापस आ गए। इस यात्रा के दौरान बैंड बाजे ढोल-ताशे और संगीत के धुन पर बुढ़वा के बाराती और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु थिरक रहे थे। यह यात्रा पुरानी कोतवाली से निकलकर तकिया, कोर्ट कोट दलाल घाट, पुनः पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक मातबरगंज, लाल डिग्गी, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद से होते हुए पुराने कोतवाली श्री रामलीला मैदान में देर रात को संपन्न हुआ यात्रा का की स्वागत तकिया पर ख्वाजा अच्छू के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस शोभायात्रा में शामिल लोगों का माला पहना और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वही कोट मोहल्ले के चौराहे पर स्वयंसेवक अभय दत्त के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को माला पहना और पुष्प वर्षा कर मिष्ठान और जल का वितरण किया गया। इस यात्रा में काफी संख्या में युवक और लोग शामिल थे। यात्रा का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता ऋतिक जायसवाल ने झांकियां की आरती उतार कर रवाना किया।
आजमगढ़। गुरुवार को शहर के पुरानी कोतवाली स्थित श्री रामलीला मैदान से श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा द्वारा होली के पूर्व संध्या पर धूमधाम से निकल गई बुढ़वा की बारात और लाग की शानदार झांकी जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
गुरुवार को शहर के पुराने कोतवाली स्थित श्री रामलीला मैदान से होली की पूर्व संध्या पर पारंपरिक रूप से निकल गई। बुढ़वा की बारात और लाग की झांकियां, यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है जो आज भी चली आ रही है। इस बार भी होली की पूर्व संध्या पर श्री जगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा की तरफ से बाहर से आए कलाकारों द्वारा सजाई गई लाग की झांकियां, जिसमें मुख्य रूप से आगे रथ पर सवार बुढ़वा की बारात उसके बाद मां गंगा के रूप की झांकी,भगवान प्रभु श्री राम और लक्ष्मण, भगवान श्री कृष्णा और सुदामा, भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश की झांकियां को सजाया गया। सभी झांकियां लोगों का मन मोह थे, जिसे देख श्रद्धालु भी हर्षित हो रहे थे।
साथ ही बुढ़वा की बारात का भी एक अपना ही स्वरूप नजर आ रहा था। इस वर्ष भी बुढ़ऊ बहुत उम्मीद के साथ अपनी बारात लेकर निकले दुल्हन की तलाश में निकले थे और देर रात बिना दुल्हन के ही वापस आ गए। इस यात्रा के दौरान बैंड बाजे ढोल-ताशे और संगीत के धुन पर बुढ़वा के बाराती और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु थिरक रहे थे। यह यात्रा पुरानी कोतवाली से निकलकर तकिया, कोर्ट कोट दलाल घाट, पुनः पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक मातबरगंज, लाल डिग्गी, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद से होते हुए पुराने कोतवाली श्री रामलीला मैदान में देर रात को संपन्न हुआ यात्रा का की स्वागत तकिया पर ख्वाजा अच्छू के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस शोभायात्रा में शामिल लोगों का माला पहना और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वही कोट मोहल्ले के चौराहे पर स्वयंसेवक अभय दत्त के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को माला पहना और पुष्प वर्षा कर मिष्ठान और जल का वितरण किया गया। इस यात्रा में काफी संख्या में युवक और लोग शामिल थे। यात्रा का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता ऋतिक जायसवाल ने झांकियां की आरती उतार कर रवाना किया।
पुरी यात्रा सकुशल संपन्न होने पर अखाड़े के प्रबंधक विभाष सिन्हा ने सहयोग करने वाले और जगह-जगह स्वागत करने वाले समाजसेवी और अन्य संगठनों के साथ पुलिस विभाग के लोगों का आभार व्यक्त किया। यात्रा में मुख्य रूप से संपन्न कराने में श्रीचंद्र, सुरेश केसरी, संतोष नेता, जयप्रकाश, अशोक, श्रवण कुमार, राम प्रसाद, पवन, नरेश, विकास, विनायक सिंह, आकाश, किशन आदि लोग शामिल थे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











