Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

बच्चों के विकास में माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण- शिव गोविंद सिंह

    वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया संवाददाता - बागी न्यूज 24   आज़मगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में ...

 

  वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आज़मगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में आज मातृ दिवस का भव्य आयोजन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह एवं मातृ शक्ति द्वारा दीप प्रज्वलन कर और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
         कार्यक्रम की शुरुआत में सभी मातृशक्ति को कुमकुम लगाकर व पुष्प देकर स्वागत करने के बाद स्कूल के बच्चों ने अपनी-अपनी माताओं की आरती उतारकर की, जिसने माहौल को भावुक और उल्लासमय बना दिया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा माँ को समर्पित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें "पास बुलाती है माँ", "मेरी माँ", और अन्य सुंदर प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। बच्चों की भावनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी के दिलों को छू लिया।
माताओं के लिए विशेष रूप से कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें म्यूजिकल चेयर, बैंगल्स गेम, स्टोन गेम, ब्लाइंड फोल्ड गेम और रैंप वॉक प्रमुख रहे। इन खेलों में सभी माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेता माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे उनका उत्साह और मनोबल भी बढ़ा। सभी माताओं ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में केक कटिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह एवं गार्डियन ऑफ वेदांता अरविंद कुमार सिंह के साथ सभी माताओं ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को केक खिलाकर इस खास दिन का आनंद उठाया।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह ने सफल कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वेदांता के पेरेंट्स सबसे बेहतर हैं। वे न सिर्फ स्कूल का हर कदम पर साथ देते हैं, बल्कि सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और विद्यालय को समय व सहयोग देते हैं। आज वेदांता जिस ऊँचाई को छू रहा है, उसमें हमारे शिक्षकों और अभिभावकों का पूर्ण योगदान है। हमें विश्वास है कि भविष्य में भी अभिभावक इसी तरह सहयोग करते रहेंगे।
कार्यक्रम में अरविंद कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, अहमद एजाज, सुप्रिया राय, नीलम चौहान, बड़ेश्वर गिरी, कुमकुम दुबे, अनिल कुमार शुक्ला, आरती सिंह, सुनीता कुमार दीक्षित सहित अनेक अभिभावकगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695













 

close