जय किसान आंदोलन के नेता राजनेत यादव के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर सात सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन संवाददाता ...
जय किसान आंदोलन के नेता राजनेत यादव के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर सात सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l आज सिकरौर सहबरी बाजार की मेला वाली बाग में जय किसान आंदोलन द्वारा विशाल किसान महापंचायत की गई यहां पर उपस्थित किसानों द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव पास किया जो इस प्रकार है ।1 आजमगढ़ मऊ बलिया जिले यानि पूरे मन्डल में जंगली जानवरों जैसे नीलगायों ,बनसूअरों तथा छुट्टा गाय सांड़ों का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिससे कि किसानों की भारी क्षति हो रही है साग सब्जी, दलहन आलू ,सूर्यमुखी, सनई , गन्ना आदि कुछ भी नहीं बच पा रहा है पूरी जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं अतःजगली जानवरों को जंगलों मे तथा छुट्टा गाय साड़ों को गौशालाओं में रखकर नियंत्रित किया जाय ।2 घरेलू बिजली बिल वसूलने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जनता का खुले आम शोषण किया जा रहा है जगह-जगह लोगों का तार काट करके बिजली विभाग के कर्मचारी उठा ले जा रहे हैं ट्रांसफार्मर जलने या कोई फाल्ट आने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जन से काफी पैसा वसूल करते हैं बिजली हमारी आवश्यक वस्तु मैं आती है जिसका पैसा लगना ही नहीं चाहिए इसके लिए हम टैक्स देते हैं अतः 300 यूनिट बिजली फ्री किया जाए तथा अब तक की घरेलू बिजली बिल को माफ किया जाए ,ट्रांसफार्मर जलने या बिजली का कोई फाल्ट आने पर 24 से 48घटे केअंदर ठीक किया जाय बिजली विभाग के कर्मचारियों व प्राइवेट वसूली एजेंट को मनमानी व लूटपाट पर रोक लगाई जाय । 3 नाबार्ड , खादी ग्रामोद्योग , प्रधानमंत्री रोजगार आदि योजनाओं से गांवों में कुटीर व लघु उद्योग लगाने के लिए करोड़ों अरबों रुपए हर साल आते हैं परन्तु गांवों में कोई भी कुटीर उद्योग नहीं लगा सब कागजी कोरम करके हड़प लिया जाता है पूरे जिले में उपरोक्त योजनाओं से कहां कहां किन गांवों में कुटीर या लघु उद्योग स्थापित किये गये है सूची सार्वजनिक किया जाए उद्योग क्यों नहीं लगे नहीं लगे तो जिन लोगों द्वारा आम जन के रोजगार का पैसा लूटा गया है उनसे वसूल करके हर गांव में 2 ,-2 करोड़ के दो-दो कुटीर उद्योग स्थापित किया जाए जिससे कि बेरोजगारी दूर हो सके ।4 कृषि विभाग द्वारा चलाई गई योजनाएं जैसे आत्मा योजना , भ्रमण , प्रशिक्षण , बीज वितरण योजना ,कृषि यत्र पर 80% तक छूट, सोलरपंप योजना ,पशुपालन योजना, उद्यान विभाग की योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं कृषि विभाग की मिली भगत से खाद उर्वरक विक्रेताओ द्वारा जमाखोरी करके मंहगे दामों पर डीएपी और यूरिया के साथ कोई अतिरिक्त फर्जी खाद देकर काफी पैसा वसूला जाता है जब अतिरिक्त फर्जी खाद कोई किसान नहीं लेता है तो उसे खाद नहीं दी जाती है किसानों द्वारा बताया गया कि हमारे गांवों में कषि यंत्र सब्सिडी पर नहीं मिलत है करोंड़ों रूपये बन्दर बांट हो जाती है जांच कराकर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाय और कृषि योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जाय ।5 सरकारी अस्पतालों में ज्यादा तर डॉक्टर व स्टाफ अस्पतालों पर बने कमरों पर नहीं रहते हैं जो डॉक्टर सरकारी अस्पतालों पर बने कमरों पर नहीं रहते उनका 5 साल का नान प्रैक्टिस अलाउंस वापस लिया जाए मरीजों की सेवा न करने के जुर्म में इन पर एफआईआर दर्ज किया जाए सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य नियमावली के आधार पर व्यवस्था दी जाए मरीजों की सेवा 24 घंटे अस्पतालों पर मिले जांच लैब तथा सोनो ग्राफी आदि जांच मशीन बन्द रहती है चलवाई जाए ₹1 की दवा पर ₹100 प्रिंट छाप करके बेच रहे मेडिकल हालों व डाक्टरो पर सख्त कार्रवाई की जाए सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था ठीक किया जाय ।6 धान व गेहूं के सीजन मे नहरों में पानी महीनों तक नदारत रहता है जिससे कि लोग परेशान रहते हैं फसलें बर्बाद हो जाती है नहरो की सिल्ट सफाई में महा भ्रष्टाचार किया गया जिससे कि ज्यादातर नहरों तथा माइनरों में हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है नहरों में पानी आने का टाइम टेबल निर्धारित किया जाए सभी नहरो तथा माइनरों में हेड से टेल तक पानी पहुंचाया जाय । 7 - तहसीलों पर आम जनता से बिना पैसा लिए सरकारी कर्मचारी कोई काम नहीं कर रहे हैं कर्मचारियों द्वारा खुलेआम महा लूट मची है जिसमें उप जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी भी है अतः इन पर अंकुश लगाया जाए l
आजमगढ़ l आज सिकरौर सहबरी बाजार की मेला वाली बाग में जय किसान आंदोलन द्वारा विशाल किसान महापंचायत की गई यहां पर उपस्थित किसानों द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव पास किया जो इस प्रकार है ।
1 आजमगढ़ मऊ बलिया जिले यानि पूरे मन्डल में जंगली जानवरों जैसे नीलगायों ,बनसूअरों तथा छुट्टा गाय सांड़ों का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिससे कि किसानों की भारी क्षति हो रही है साग सब्जी, दलहन आलू ,सूर्यमुखी, सनई , गन्ना आदि कुछ भी नहीं बच पा रहा है पूरी जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं अतःजगली जानवरों को जंगलों मे तथा छुट्टा गाय साड़ों को गौशालाओं में रखकर नियंत्रित किया जाय ।
2 घरेलू बिजली बिल वसूलने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जनता का खुले आम शोषण किया जा रहा है जगह-जगह लोगों का तार काट करके बिजली विभाग के कर्मचारी उठा ले जा रहे हैं ट्रांसफार्मर जलने या कोई फाल्ट आने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जन से काफी पैसा वसूल करते हैं बिजली हमारी आवश्यक वस्तु मैं आती है जिसका पैसा लगना ही नहीं चाहिए इसके लिए हम टैक्स देते हैं अतः 300 यूनिट बिजली फ्री किया जाए तथा अब तक की घरेलू बिजली बिल को माफ किया जाए ,ट्रांसफार्मर जलने या बिजली का कोई फाल्ट आने पर 24 से 48घटे केअंदर ठीक किया जाय बिजली विभाग के कर्मचारियों व प्राइवेट वसूली एजेंट को मनमानी व लूटपाट पर रोक लगाई जाय ।
3 नाबार्ड , खादी ग्रामोद्योग , प्रधानमंत्री रोजगार आदि योजनाओं से गांवों में कुटीर व लघु उद्योग लगाने के लिए करोड़ों अरबों रुपए हर साल आते हैं परन्तु गांवों में कोई भी कुटीर उद्योग नहीं लगा सब कागजी कोरम करके हड़प लिया जाता है पूरे जिले में उपरोक्त योजनाओं से कहां कहां किन गांवों में कुटीर या लघु उद्योग स्थापित किये गये है सूची सार्वजनिक किया जाए उद्योग क्यों नहीं लगे नहीं लगे तो जिन लोगों द्वारा आम जन के रोजगार का पैसा लूटा गया है उनसे वसूल करके हर गांव में 2 ,-2 करोड़ के दो-दो कुटीर उद्योग स्थापित किया जाए जिससे कि बेरोजगारी दूर हो सके ।
4 कृषि विभाग द्वारा चलाई गई योजनाएं जैसे आत्मा योजना , भ्रमण , प्रशिक्षण , बीज वितरण योजना ,कृषि यत्र पर 80% तक छूट, सोलरपंप योजना ,पशुपालन योजना, उद्यान विभाग की योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं कृषि विभाग की मिली भगत से खाद उर्वरक विक्रेताओ द्वारा जमाखोरी करके मंहगे दामों पर डीएपी और यूरिया के साथ कोई अतिरिक्त फर्जी खाद देकर काफी पैसा वसूला जाता है जब अतिरिक्त फर्जी खाद कोई किसान नहीं लेता है तो उसे खाद नहीं दी जाती है किसानों द्वारा बताया गया कि हमारे गांवों में कषि यंत्र सब्सिडी पर नहीं मिलत है करोंड़ों रूपये बन्दर बांट हो जाती है जांच कराकर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाय और कृषि योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जाय ।
5 सरकारी अस्पतालों में ज्यादा तर डॉक्टर व स्टाफ अस्पतालों पर बने कमरों पर नहीं रहते हैं जो डॉक्टर सरकारी अस्पतालों पर बने कमरों पर नहीं रहते उनका 5 साल का नान प्रैक्टिस अलाउंस वापस लिया जाए मरीजों की सेवा न करने के जुर्म में इन पर एफआईआर दर्ज किया जाए सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य नियमावली के आधार पर व्यवस्था दी जाए मरीजों की सेवा 24 घंटे अस्पतालों पर मिले जांच लैब तथा सोनो ग्राफी आदि जांच मशीन बन्द रहती है चलवाई जाए ₹1 की दवा पर ₹100 प्रिंट छाप करके बेच रहे मेडिकल हालों व डाक्टरो पर सख्त कार्रवाई की जाए सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था ठीक किया जाय ।
6 धान व गेहूं के सीजन मे नहरों में पानी महीनों तक नदारत रहता है जिससे कि लोग परेशान रहते हैं फसलें बर्बाद हो जाती है नहरो की सिल्ट सफाई में महा भ्रष्टाचार किया गया जिससे कि ज्यादातर नहरों तथा माइनरों में हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है नहरों में पानी आने का टाइम टेबल निर्धारित किया जाए सभी नहरो तथा माइनरों में हेड से टेल तक पानी पहुंचाया जाय ।
7 - तहसीलों पर आम जनता से बिना पैसा लिए सरकारी कर्मचारी कोई काम नहीं कर रहे हैं कर्मचारियों द्वारा खुलेआम महा लूट मची है जिसमें उप जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी भी है अतः इन पर अंकुश लगाया जाए l
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











