संवाददाता - बागी न्यूज 24 वाहनों को प्रत्येक दशा में निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कराया जाए- डीएम कार्यक्रम स्थल तक वाहनों एवं जन सा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
- वाहनों को प्रत्येक दशा में निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कराया जाए- डीएम
- कार्यक्रम स्थल तक वाहनों एवं जन सामान्य के आने के लिए जगह-जगह साइनेज लगायें- डीएम
- वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त गड्ढे एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
- नोडल/सहायक नोडल अधिकारी प्रॉपर तरीके से संपूर्ण व्यवस्था को निर्धारित समय में पूर्ण करें- डीएम
आजमगढ़। विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में मुख्यमंत्री द्वारा वृहद वृक्षारोपण एवं जनसभा को संबोधित किया जाना है। उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार द्वारा की जा रही तैयारियों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना के साथ जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण स्थल, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक मंच, हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को समय से समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर आने एवं जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि वाहनों को प्रत्येक दशा में निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन गलत दिशा में पार्किंग न हो। उन्होंने कहा कि वाहन आने वाले मार्गों पर 100-100 मीटर पर पुलिस तैनात किया जाए। उन्होने सर्विस लेन से पार्किंग स्थल पर प्रॉपर ढ़ाल बनाने के निर्देश दिए। उन्होने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडर पास में आवश्यकतानुसार जगह-जगह प्रमुख स्थानों पर वाहनों/जन सामान्य के लिए साइनेज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त गड्ढे खुदवाने एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने से पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री जी के दिनांक 9 जुलाई 2025 के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रॉपर तरीके से संपूर्ण व्यवस्था को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारी को कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करने एवं कार्य योजना के साथ समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अकबर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि जनसभा में आने वाले जन सामान्य के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि पंडाल के प्रत्येक ब्लॉक/ गैलरी में पानी एवं गिलास की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा ने संपूर्ण कार्यक्रम स्थल के ले-आउट को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गंभीर सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक तथा सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम का जनपद भ्रमण कार्यक्रम आज, नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गयाआजमगढ़ l अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का दिनांक 09 जुलाई 2025 को ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जनपद में धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 पूर्व से ही प्रवृत्त है। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का जनपद आजमगढ़ में भ्रमण के दौरान दिनांक 09 जुलाई 2025 को कार्यक्रम स्थल ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है तथा कार्यक्रम स्थल से 5 किमी० को परिधि में सभी प्रकार के ड्रोन उड़ान/संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
सीएम कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
आजमगढ़ l दिनांक- 09.07.2025 को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के जनपद आजमगढ़ में ग्राम केरमा थाना क्षेत्र मुबारकपुर में आगमन/भ्रमण कार्यक्रम होना प्रस्तावित है कार्यक्रम स्थल में जाने वाले वाहनों का रूट इस प्रकार है- आजमगढ़ शहर से कार्यक्रम स्थल में जाने वाले वाहनों का रूट- क्रमशः बैठोली तिराहा -शाहगढ़ बाजार - सठियाव - मुहम्मदाबाद चौराहा (मऊ)- दाहिने मुंड कर रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग पर 05 किमी दूर तय कर पूर्वाचंल अण्डर पास सुरहुरपुर से दाहिने घुम कर सर्विस लेन से लगभग 04 कि0मी0 चल कर कार्यक्रम स्थल पहुचेगें। पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से होते हुए तहसील फूलपुर, बूढ़नपुर आदि से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सठियांव से उतर कर कार्यक्रम स्थल को जायेंगे । जनपद मऊ एवं बलिया से आने वाले विभिन्न प्रकार के वाहन मुहम्मदाबाद चौराहा से रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग से पूर्वाचंल अण्डर पास सुरहुरपुर से दाहिने घुम कर सर्विस लेन से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचेगें ।
आजमगढ़ l दिनांक- 09.07.2025 को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के जनपद आजमगढ़ में ग्राम केरमा थाना क्षेत्र मुबारकपुर में आगमन/भ्रमण कार्यक्रम होना प्रस्तावित है कार्यक्रम स्थल में जाने वाले वाहनों का रूट इस प्रकार है- आजमगढ़ शहर से कार्यक्रम स्थल में जाने वाले वाहनों का रूट- क्रमशः बैठोली तिराहा -शाहगढ़ बाजार - सठियाव - मुहम्मदाबाद चौराहा (मऊ)- दाहिने मुंड कर रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग पर 05 किमी दूर तय कर पूर्वाचंल अण्डर पास सुरहुरपुर से दाहिने घुम कर सर्विस लेन से लगभग 04 कि0मी0 चल कर कार्यक्रम स्थल पहुचेगें। पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से होते हुए तहसील फूलपुर, बूढ़नपुर आदि से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सठियांव से उतर कर कार्यक्रम स्थल को जायेंगे । जनपद मऊ एवं बलिया से आने वाले विभिन्न प्रकार के वाहन मुहम्मदाबाद चौराहा से रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग से पूर्वाचंल अण्डर पास सुरहुरपुर से दाहिने घुम कर सर्विस लेन से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचेगें ।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


