संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ / निजामाबाद ! बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक आवश्यक बैठक पार्टी कैंप कार्यालय निजामाबाद मे...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ / निजामाबाद ! बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक आवश्यक बैठक पार्टी कैंप कार्यालय निजामाबाद में अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई।जिसमें अगस्त क्रांति दिवस पर रेल स्टेशन आजमगढ़ पर सभा करने की रणनीति बनाई है।
बैठक में पार्टी जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने बताया कि आजमगढ़ रेल स्टेशन पर 23 जुलाई 1993 को बड़ी रेल लाइन का शिलान्यास तब के रेल मंत्री सीके जाफर शरीफ और कैफ़ी आजमी ने किया था। वर्ष 1997 में ब्रॉडगेज का उद्घाटन रेल मंत्री रामबिलास पासवान व मुलायम सिंह यादव और कैफ़ी आजमी ने किया था। आजमगढ़ रेल स्टेशन पर जहां ये दोनों पत्थर लगे थे,उसे वहां से हटा दिया गया था। कई बार कुछ समाजसेवी उसकी खोजबीन किए पर नाम के पत्थर का कोई अता नहीं चला और न ही उसे लगाने की पहल हुई। उल्लेखनीय है कि इससे दुखी होकर 21 जून 2025 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ट नेता और रेल आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले हरिमंदिर पाण्डेय व हरिगेन की तरफ से अगस्त क्रांति दिवस 9 अगस्त को अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की घोषणा एक रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से की गई। जिसमें कहा गया कि हजारों जनता की उपस्थिति में जो पत्थर लगाए गए।उसे स्टेशन के सुंदरीकरण के नाम पर हटा दिया गया जिसका हमे बहुत दुख है। यह पत्र डी आर एम वाराणसी,कमिश्नर,डी एम आजमगढ़ को भेजा गया।पत्र पाकर प्रशासन हरकत में आया और जांच पड़ताल शुरू हुई।जिसके संबंध में प्रशासन द्वारा कॉमरेड हरिमंदिर और हरिगेन की जांच के साथ ही बयान लिया गया।दिनांक 3 अगस्त को रेल स्टेशन अधीक्षक आजमगढ़ ने हरिमंदिर पाण्डेय व हरिगेन से स्टेशन पर मिलकर बताया कि 9 अगस्त तक शिलान्यास और उद्घाटन के दोनों पत्थर यथास्थान लगा दिया जाएगा।
इस जानकारी पर तय किया गया कि अब अगस्त क्रांति की याद में 9 अगस्त को आजमगढ़ रेल स्टेशन पर भाकपा की तरफ से एक जनसभा की जाएगी और आजमगढ़ रेल प्रशासन को पुनः पत्थर लगाए जाने पर धन्यवाद दिया जाएगा।
निजामाबाद पार्टी कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में 9 अगस्त की तैयारी की चर्चा में सभी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 9 अगस्त को दो बजे दिन आजमगढ़ रेल स्टेशन पहुंचे।
बैठक में अशोक कुमार यादव,अजय कुमार तिवारी, अब्दुल्लाह, हरिकेश गोंड,लालचंद यादव,राजनरायन,राजकुमार वाजपेई आदि उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


