पूर्व सांसद स्वर्गीय ईशदत्त यादव की 26वीं पुण्यतिथि मनायी गयी संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद ईशदत्त यादव ने विपरीत परिस्थितियों में किसानों, दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों व वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया था। नेहरू हाल जनपद-आजमगढ़ में 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। समाजवादी आंदोलन के ध्वजवाहक पूर्व सांसद स्वर्गीय ईशदत्त यादव की 26 में पुण्यतिथि के अवसर पर कलेक्ट्री कचहरी स्थित नेहरू हाल में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करके समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एमएलसी बलराम यादव ने स्वर्गीय पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की इशदत्त यादव जी नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के अभिन्न सहयोगी एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में किसानों, मजदूरों, दलितों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। एमएलसी ने कहा कि स्वर्गीय ईशदत्त यादव जी बीकेडी लोक दल और चौधरी साहब की विचारधारा से लैस थे। उन्होंने सामाजिक अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद किया। उनका संपूर्ण जीवन प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमाल अख्तर ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्होंने कहा कि ईशदत्त यादव जी गरीबों, मजलूमों की आवाज हमेशा उठाते रहे यह सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर जनता की सेवा करें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद स्वर्गीय ईशदत्त यादव जी के सुपुत्र पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, अरविंद यादव, शाश्वत किशोर, शशांक किशोर, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक संग्राम यादव, बेचई सरोज, आलम बदी,नफीस अहमद,अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व एमएससी कमला प्रसाद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, पूर्व मंत्री डॉ रामदुलार राजभर, अजीत कुमार राव,ओमप्रकाश राय, कैलाश यादव, सुनीता सिंह, प्रदीप यादव, भोला यादव, इं.लालचंद यादव, सुरेंद्र बहादुर यादव, जगदीश यादव, लल्लन चौहान,शाहिद प्रधान चकिया, जोरार खान, अशोक यादव भोला, डॉक्टर धनराज यादव, डॉक्टर हरिराम सिंह यादव, वशीमुद्दीन शेख, शोभनाथ यादव, राजनारायण यादव, राजेश यादव, विवेक सिंह, उधम सिंह राठौर,राम सिंगर यादव,अब्दुल्ला अलाउद्दीन, आशुतोष चौधरी, राजेश सरोज, दुर्गेश यादव, आदि लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया। सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने स्वर्गीय ईशदत्त यादव को नमन करते हुए कहा कि स्वर्गीय सांसद जी गरीबों मजलूमों, दबे- कुचले शोषितो वंचितो की मसीहा थे। उन्होंने सदैव नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की सोच और डॉ राम मनोहर लोहिया की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र पांडे, राजेंद्र मिश्रा, विजय शंकर यादव, गुड्डी देवी, अनीता सरोज सिंगारी गौतम, संतलाल विश्वकर्मा, देवनाथ साहु, सना परवीन, द्रौपदी पांडे, आशीर्वाद यादव, शिशुपाल सिंह,रमेश चंद यादव गायक आदि समाजवादी पार्टी के नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय सांसद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धांजलि दी।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










