संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विशेष...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान (05 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025) के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अन्तर्विभागीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों में साफ सफाई रखी जाय तथा बच्चों को फुल बांह के कपड़े पहनने तथा प्रार्थना सभा के दौरान वेक्टर जनित रोगों के बारें में जागरूक किया जाय। उन्होने कहा कि छात्र/छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों एवं उनके आस पास के लोगों को भी जागरूक कराया जाए। उन्होने कहा कि फुल आस्तिन के कपड़े पहनने से मच्छर के काटने से होने वाले रोग की सम्भावना कम हो जाती है। उन्होने कहा कि बच्चों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने से लोगों के अन्दर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग को निर्देशित किया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में नाले/नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, एण्टीलार्वा का छिडकाव तथा फॉगिंग करायी जाय। उन्होने कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भी विशेष रूप से शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई करायी जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त आशा एवं आगनबाड़ी के कार्यों का पर्यवेक्षण ब्लाक स्तर पर अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/बी०सी०पी०एम० द्वारा किया जायेगा तथा समस्त कार्यवाही की रिपोर्ट ई० कवच एवं सी०एस० प्रो एप पर अपलोड कराया जायेगा। उन्होने कहा कि आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक कराया जाए। उन्होने कहा कि फ्रन्ट लाईन वर्कर्स का इस अभियान में सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। उन्होने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर माइक्रो प्लान तैयार करें। उन्होने कहा कि सभी के समन्वय से माइक्रो प्लान तैयार बनाने से अभियान को बहुत ही सफलता से संचालित किया जा सकता है। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि अपने विभाग का माइक्रो प्लान तैयार करें। पंचायती राज विभाग के अनुसार ही समस्त संबंधित विभाग अपना माइक्रो प्लान तैयार करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां आबादी ज्यादा है, वहां पर विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए तथा वेक्टर जनित/जल जनित रोगों को पहचान करायें। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समस्त सीएचसी/पीएचसी पर जल जनित/मच्छर जनित रोगों के उपचार हेतु दवाओं की उपलब्धता हो। उन्होने पशु पालन विभाग को निर्देश दिया कि पशुपालकों को भी इसके लिए जागरूक करें, विशेष रूप से सूकर पालकों को आबादी से दूर सूकर बाड़े का निर्माण करने के लिए निर्देशित करें। इसके साथ ही क्या करें, क्या न करें के बारे में भी लोगांे को जागरूक किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त एमओआईसी एवं समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










