ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए दस लाख तक के ऋण पर मिलेगा 5 साल तक ब्याज अनुदान संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जिला ग्रामोद्योग अ...
ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए दस लाख तक के ऋण पर मिलेगा 5 साल तक ब्याज अनुदान
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य प्राप्त हो गया है। इस योजना में अधिकतम परियोजना लागत रु० 10.00 लाख तक बैंक ऋण हेतु कक्षा 8 उत्तीर्ण, पॉलीटेक्निक/ आईटीआई उत्तीर्ण एवं पूर्व से कार्यरत परम्परागत कारीगर/अनुभवी व्यक्तियों जो ग्रामीण क्षेत्र के मूल निवासी हो एवं ग्रामीण क्षेत्र में ही बैंक के माध्यम से ऋण लेकर स्व उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हो तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो, आवेदन कर सकते है। योजना में सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिलाओं) को 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना अनिवार्य है। बैंक से प्राप्त पूँजीगत ऋण पर (कार्यशील पूँजी को छोड़कर) सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को 04 प्रतिशत ब्याज के अलावा शेष ब्याज भुगतान जबकि आरक्षित वर्ग के सभी लाभार्थियों को पूँजीगत ऋण पर (कार्यशील पूँजी को छोड़कर) सम्पूर्ण ब्याज भुगतान लगातार 05 वर्षों तक राज्य सरकार/विभाग द्वारा किया जायेगा। जो उद्यमी पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में ऋण/अनुदान प्राप्त कर चुके हैं, पात्र नहीं है। ऐसे इच्छुक नये उद्यमी/लाभार्थी जो योजना की उपरोक्त पात्रता रखते हो और स्वतद्यम करना चाहते हो, वे http://cmegp.data-center. co.in पोर्टल पर विभिन्न वांछित दस्तावेजों की अपलोडिंग सहित आनलाईन आवेदन कर सकते हैं एवं आवेदन फार्म की प्रिंटेड प्रति के साथ ही अपना फोटो, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक / प्राविधिक योग्यता प्रमाण-पत्र, शपथ पत्र, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं इकाई लगाने के स्थान की ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित चौहद्दी आदि की प्रति संलग्न करते हुए हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिधारी आजमगढ़ में जमा करना अनिवार्य है। लाभार्थी का चयन स्कोर कार्ड के आधार पर किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु निम्न नम्बरों-8795654241, 9935753655 पर समार्थ कर सकते है।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










