संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-2, उ0प्र0, एवं आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ0प्र0 द्वारा दीपावल...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-2, उ0प्र0, एवं आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ0प्र0 द्वारा दीपावली महापर्व के अवसर पर दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक जनपदो में यू0पी0इण्टरनेशनल टेªड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है, जिसके अनुपालन में आज मेला लगने के छंठवे दिन संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया आजमगढ़ के छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं संगीत का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया। संस्कृति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजन चतुर्वेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, आजमगढ़ मण्डल, उपायुक्त वाणिज्य कर, जिला उद्यान अधिकारी के रूप में प्रतिभाग किये। उनके द्वारा छात्रों का मनोबल बडानें हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया की यह स्वदेशी मेला जिले मे निर्मित स्थानीयं उत्पादों एवं स्वदेशी उत्पादो की खरीदारी के लिये बड़ा मंच होगा, जनपद के लोगों द्वारा मेलें में ओ0डी0ओ0पी0 मे शामिल प्रोडक्ट्स मुबारकपुर की साड़ियो के प्रति लोगो का रूझान देखा गया। निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी मिट्टी के बरतन की खरीदारी लोगो द्वारा जम कर की गई। आजमगढ़ में बने आवले के उत्पाद - लडडू, बरफी की तारीफ लोगो द्वारा की गई, इस के साथ ही खादी आश्रम द्वारा लगाये गये स्टालों के प्रति भी काफी अच्छा रूझान रहा। मेले के मध्य में लगाया भदोही की कालीन का स्टाल लोगो की रूचि का केन्द्र रहा और बाला जी चौखट द्वारा लगाये गये स्टाल में एक नया प्रोडक्ट जिसका नाम डब्लू0 पी0सी0 जो कि चौखट बनाने के लिए इस्तेमाल होता है जिज्ञासा का केन्द्र रहा। जिससे की स्टॉलों पर उपलब्ध स्वदेशी उत्पादों का कुल विक्रय लगभग 195000/- किया गया। जिससे उत्पादकों/हस्तशिल्पियों को काफी प्रोत्साहन मिला। मेंले को लोगो के आकर्षण हेतु प्रतिदिन सांयकाल 6 बजे से सांयकाल 7 बजे तक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मेले में उपस्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ द्वारा सम्बन्धित विभागीय स्टॉल पर मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना सी0 एम0 युवा उद्यमी योजना का प्रचार-प्रसार एवं पंजीकरण प्रत्येक दिवस कराया जा रहा है एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विभागीय स्टॉलो को नियमित रूप से सुगमता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक बिक्रय सुनिश्चित हो सकें। जिले के आमजन से अपील है कि दिपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी उत्पादो से अपने धर को सजाये और जी0एस0टी0 के दरो का लाभ उठाने के लिये अधिक से अंिधक संख्या में आ कर मेले का लुत्फ उठाये। स्वदेशी अपनाये प्रदेश को आत्मर्निभर बनायें।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


