Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

विकसित भारत पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति को जागृत करना है : अशोक सिंह

  विकसित भारत पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता  व कर्तव्य भावना को जागृत करना है : अशोक सिंह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयं...

 

विकसित भारत पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता  व कर्तव्य भावना को जागृत करना है : अशोक सिंह

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए बैठक का आयोजन

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता और योजना बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय MY Bharat के माध्यम से “विकसित भारत पदयात्रा” का आयोजन कर रहा है। इस पहल का मकसद युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता को सशक्त करना है। अशोक सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्रनिर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, खासकर अमृत पीढ़ी — यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया गया है। अशोक सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को युवा कार्यक्रम मंत्रालय ने Sardar@150 Unity March की शुरुआत की। यह भारत सरकार और MY Bharat की संयुक्त पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। जिस प्रकार सरदार पटेल ने बिखरे भारत को एक सूत्र में पिरोया था, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। 6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने MY Bharat Portal पर इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ किया। इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और Sardar@150 Young Leaders Program शामिल हैं। इस कार्यक्रम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा। पहला चरण – जिला स्तरीय पदयात्रा (31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक) प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में तीन दिन तक 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा से पहले स्कूल-कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। युवाओं को नशामुक्त भारत और गर्व से स्वदेशी का संकल्प दिलाया जाएगा। सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इन यात्राओं का नेतृत्व मंत्री, सांसद, प्रशासनिक अधिकारी, MY Bharat और NCC के प्रतिनिधि करेंगे। दूसरा चरण – राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक) 152 किलोमीटर लंबी यात्रा करमसद (पटेल जी का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकलेगी। रास्ते में सामाजिक विकास कार्यक्रम होंगे, जिनमें MY Bharat, NSS और NCC के युवा भाग लेंगे।
150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन और विकसित भारत पर प्रदर्शनी लगेगी, साथ ही भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा। हर शाम “सरदार गाथा” कार्यक्रम के तहत लौहपुरुष के प्रेरक प्रसंग सुनाए जाएंगे।
अभियान में भाग लेने के लिए MY Bharat Portal (https://mybharat.gov.in/pages/unitymarch) पर पंजीकरण किया जा सकता है। देशभर के युवाओं से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक Unity March में शामिल होकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता ध्रुव सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, देवेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण पाल, शिवनाथ सिंह, कल्पनाथ पासवान, राम दर्शन यादव, आर.पी. राय, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अरविंद जायसवाल, मंजू सरोज, प्रेम प्रकाश राय, हरिवंश मिश्रा, पवन सिंह मुन्ना, नन्हकूराम सरोज, नागेंद्र पटेल, पूनम सिंह, आनंद सिंह, विभा बर्नवाल, अवनीश मिश्रा, मयंक गुप्ता, सुजीत सिंह, विवेक निषाद सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police StationCivil Line, Azamgarh, Uttar PradeshIndiaPin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











close