थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान, नए कपड़े, मोमबत्ती एवं फुलझड़ी वितरित की गई संवाददाता - बागी न...
थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान, नए कपड़े, मोमबत्ती एवं फुलझड़ी वितरित की गईसंवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान, नए कपड़े, मोमबत्ती एवं फुलझड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाने का संदेश दिया तथा सामाजिक सद्भाव और मानवता के मूल्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था की रक्षक नहीं, बल्कि समाज की संवेदनशील और सेवा-भावी संस्था है। जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सच्ची दीपावली है।”
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695









