Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

देश में महात्मा गांधी जी के विचार भी आज भी प्रासंगिक हैं : हवलदार यादव

  संवाददाता - बागी न्यूज 24     आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर दो अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया ! इसके बाद पार्टी क...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24   

आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर दो अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया ! इसके बाद पार्टी के नेता, पदाधिकारी रैदोपुर स्थित तिराहे पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सत्य अहिंसा के रास्ते पर चल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जनता को जागरूक कर अंग्रेजों को देश से हटाने का काम किया था वह हिंसा के विरोधी थे उसे समय में अंग्रेजों की लूट से देश की जनता देश में गरीबी, चरम सीमा पर थी लोगों को खाने के लिए भोजन व पहनने के लिए कपड़े नहीं मिलते थे  महात्मा गांधी जी ने धोती की लंगोटी पहन कर सादगी व ईमानदारी व प्रेम से देश को आजाद कराया। विविधता में एकता कायम किया दुनिया में उनके सत्य अहिंसा, सादगी, ईमानदारी को सैद्धांतिक रूप में मानकर लोग चलने का संकल्प लेते हैं। आज दुनिया में बेईमानी, भ्रष्टाचार व पूंजीपतियों की लूट से देश की जनता को पुनः अंग्रेजों की लूट की याद दिलाती है। देश में महात्मा गांधी जी के विचार भी आज भी प्रासंगिक हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की ईमानदारी, एकता को अक्षुण्य  रखने के लिए याद किए जाते हैं उनके प्रधानमंत्रित्व काल में किसान जवान दोनों का स्थान सर्वोपरि था। समाजवादी पार्टी ने आज बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वालों को फूल देकर गांधीगिरी का रास्ता दिखाया और उनसे आग्रह किया कि अपने व अपने परिवार व देश के लिए आपको सुरक्षित रहना आवश्यक है। हेलमेट न लगने से कभी भी आदमी  अकाल मृत्यु का शिकार हो सकता है ऐसी स्थिति में घर से निकलते वक्त भी हेलमेट जरूर पहनें पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहने को प्रेरित करें। गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, विधायक- अखिलेश यादव, विधायक डॉ- संग्राम यादव, पूर्व विधायक- श्याम बहादुर सिंह यादव, प्रसिद्ध उद्यमी व समाजसेवी इं. सुनील यादव,सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, राजेश यादव गेलवारा,जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव, डॉ. हरिराम सिंह यादव, वसीमुद्दीन शेख, अशोक यादव भोला, जगदीश यादव, रामजीत यादव एडवोकेट, संतोष कुमार गौतम, जैवीर यादव एडवोकेट, द्रौपदी पांडेय, रविंद्र कुमार एडवोकेट, कैफ़ी आज़मी, सुरेंद्र यादव, केदार  नाटे यादव,मनोज कृष्ण यादव, डॉ अनीता, मीनू भारती आदि नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











close