Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

आजमगढ़ के समग्र विकास तक जारी रहेगा प्रयास : दिनेशलाल

  रेली मंत्री से मिले पूर्व सांसद वाराणसी-गोरखपुर रेल परियोजना को शीध्र पूरा करने पर दिया जोर संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। भारतीय जनता...

 

रेली मंत्री से मिले पूर्व सांसद वाराणसी-गोरखपुर रेल परियोजना को शीध्र पूरा करने पर दिया जोर

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़वासियों को विकास की सेतु से जोड़े रखने के लिए अभी भी अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है। उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात किया और वाराणसी-गोरखपुर रेल लाइन (आजमगढ़ होकर) के शीध्र निर्माण और आजमगढ़ से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन शुरू करने के बावत वार्तालाप किया। इसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि शीध्र ही आजमगढ़ से दिल्ली के लिए नई ट्रेन की सौगात मिलने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बताते चले कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने संसद में अपने कार्यकाल के दौरान आजमगढ़ से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन चलाने जाने को लेकर आवाज उठाई थी, जिसे जल्द ही हरीझंडी मिलने वाली है। इतना हीं नहीं, भोजपुरी फिल्म स्टार व सासंद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रेलमंत्री से यह भी कहाकि वाराणसी से गोरखपुर के मध्य आजमगढ़ होकर प्रस्तावित रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है, अंतिम परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इस रेल लाइन के निर्माण से आजमगढ़ को वाराणसी, गोरखपुर व लखनऊ से सीधा रेल सम्पर्क प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्रीय आवागमन में सुविधा बढ़ेगी और व्यापार शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार के अवसरों में अभूतपूर्ण वृद्धि होगी। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहाकि यह परियोजना पूर्वांचल के पिछड़े क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएगी, उन्होंने कहाकि आजमगढ़ की जनता ने मुझ पर जो प्यार और विश्वास जताया है उसे वह कभी नहीं भूलेंगे। ऐसे में जब तक आजमगढ़ एवं आस-पास के क्षेत्रों को अपेक्षित रेल अवसंरचना उपलब्ध न हो जाए और जब तक क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित न हो जाए तब तक वह अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यह भी कहा कि आजमगढ़वासी जब भी उन्हें याद करेंगे वह हर मौके पर उपलब्ध रहेंगे।



  

close