Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। जनपद में पहली बार इस्कॉन के सौजन्य से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन कराया जा रहा है। जिसकी...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। जनपद में पहली बार इस्कॉन के सौजन्य से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन कराया जा रहा है। जिसकी कोर कमेटी की तैयारी बैठक रविवार को बवाली मोड़ स्थित इस्कॉन सेंटर पर आहुत की गई। कथा के सफल आयोजन को लेकर बैठक में शामिल हुए इस्कॉन सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श करते हुए अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। ओजस्वी गोविंद दास ने बताया कि इस कथा का आयोजन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में किया जा रहा है। कथा में इस्कॉन के वरिष्ठ संन्यासी परम पूज्य भक्ति पदम सौरभ अपनी वाणी से अमृत वर्षा करेंगे। बैठक में रस विचार दास, राधा गोविन्द दास, सेव्य निताई दास, अजय अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, अवधेश बरनवाल, मनीष रतन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।



  

close