Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

बड़े मिलावट करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l जनपद में  विगत वर्ष नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री के पकड़े जाने पर  ऐसी फैक्ट्री चलाने वालों और इसके...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l जनपद में  विगत वर्ष नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री के पकड़े जाने पर  ऐसी फैक्ट्री चलाने वालों और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई न होने से नाराज भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों की  एक टीम ने जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश के नेतृत्व में एक ज्ञापन आयुक्त मण्डल आजमगढ़ को दिया। ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत वर्ष 24, 25 अक्टूबर 2024 को जिले में मिठाई बनाने वाली कई फैक्ट्रियों का पर्दाफाश हुआ था ,जिसमें एक फैक्ट्री में पेंट और पुट्टी से मिठाई बनाने की जानकारी मिली थी और मौके पर बरामद सैकड़ो क्विंटल नकली मिठाई और मावा आदि नष्ट कर वहां के मजदूरों के विरुद्ध कार्रवाई की औपचारिकता की गई थी ,इसे संज्ञान में लेते हुए भारत रक्षा दल द्वारा उसी समय जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी कि मानवता विरोधी ऐसा कुकृत्य करने वाले और इसके लिए जिम्मेदार खाद्य  नियंत्रण विभाग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि दूसरा कोई भी मिलावटखोर ऐसी हिम्मत ना करें । अफसोस इस बात का है कि जिस विभाग के विरुद्ध शिकायत की गई थी वही जांच रिपोर्ट देकर मामले को निक्षेपित कर लिए ,इस संबंध में पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई तो फिर खाद्य विभाग के द्वारा दिनांक 29 .10 .2025 को रिपोर्ट दी गई कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए फैक्ट्री चलाने वालों का नाम नहीं बताया जा सकता है और ऐसे ही एक मामले में न्यायालय द्वारा 12000/ बारह हजार का अर्थ दंड लगाया जा चुका है यह कितना हास्यास्पद मामला है क्योंकि इतने बड़े मामले में 12000/.का अर्थ दंड लगाना क्या उचित है क्यों कि  तमाम छोटे-छोटे व्यापारियों ,गुमटी में दुकानदारी करने वाले ,दो चार पैकेट नमकीन बेचने वालों की छोटी-छोटी नाजानकारी में होनेवाली गलतियों के लिए   बड़ी राशि का अर्थदण्ड लगाया जाता है और ऐसा जानबूझकर मिलावटी कारोबार करने  पर ऐसी औपचारिकता की जा रही । दूसरी बात ऐसी  फैक्ट्री चल रही थी तो जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे थे उन पर क्यों करवाई नहीं हुई , इससे साबित होता है कि कहीं न कहीं मिलीभगत से ऐसा अपराध होता है और इन्हीं कर्तव्यहीन ,भ्रष्ट अधिकारियों के कारण मिलावट का धंधा फल, फूल रहा है ,परिणाम घर-घर में लोग शुगर, बीपी हार्ट अटैक कैंसर से  ग्रसित होते जा रहे हैं . वहीं ईमानदारी से काम करने वाले व्यापारियों को लगातार प्रताड़ित और परेशान किया जाता है और जो बड़े मिलावट करने वाले लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती । कारण क्या है .. इसी के संबंध में आज हम लोगों ने  माननीय मंडल आयुक्त महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया है।अब इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होती तो भारत रक्षा दल द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी आज के इस टीम में आलोक कुमार शर्मा ,प्रतीक मोदनवाल ,जैनेंद्र कुमार,दुर्गेश श्रीवास्तव ,धर्मवीर शर्मा ,बंटू ,विपिन गुप्ता, जावेद अंसारी,रवि प्रकाश,हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव शामिल रहे।



  

close