Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

खोया हुआ नाबालिग बालक को पुलिस ने किया सुरक्षित बरामद

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ lथाना कोतवाली - पूर्व घटना / इतिहास - प्रार्थिनी पूजा राय पत्नी कमलेश राय निवासी ध्यान ब्रह्मौली, पोस्ट...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ lथाना कोतवाली - पूर्व घटना / इतिहास - प्रार्थिनी पूजा राय पत्नी कमलेश राय निवासी ध्यान ब्रह्मौली, पोस्ट हरैया, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ (हाल पता – वैष्णव कॉलोनी, आराजीबाग, थाना कोतवाली, आजमगढ़) द्वारा सूचना दी गई कि उनका पुत्र उज्जवल राय पुत्र कमलेश राय, उम्र लगभग 13 वर्ष दिनांक 16.07.2025 को शाम लगभग 03.00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता न चलने पर प्रार्थिनी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 324/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। बरामदगी / घटना का अनावरण गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपर्युक्त से सम्बन्धित अपह्रत/गुमशुदा बालक की तलाश हेतु नमोघाट, जनपद वाराणसी पहुँचे। वहाँ तलाश के दौरान एक लड़का लोगों को चन्दन लगा रहा था, गुमशुदा लड़का उज्जवल राय है।  अपह्रत/गुमशुदा बालक उज्जवल राय को दिनांक 04.11.2025 को समय 07.05 बजे नमोघाट, जनपद वाराणसी से सुरक्षित बरामद किया गया। बरामद बालक को परिजनों के सुपुर्द करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई तत्परता एवं सतत प्रयास से खोया हुआ नाबालिग बालक सुरक्षित बरामद किया गया।



  

close