डॉ. डी.डी. सिंह के पिता की प्रेरणा से शुरू हुए निशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर के 16 साल हुए पूरे संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l अजम...
डॉ. डी.डी. सिंह के पिता की प्रेरणा से शुरू हुए निशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर के 16 साल हुए पूरे
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l अजमतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गाँव निवासी शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह विगत 16 वर्षों से अनवरत निःशुल्क परामर्श व दवाएं शिशुओं को देते आ रहे हैं। जनपद के ख्यातिलब्ध शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह 13 दिसम्बर 2009 से लगातार 16 वर्षों से प्रत्येक रविवार अपने पैतृक गांव छपरा सुल्तानपुर आवास पर ग्रामीण शिशुओं का इलाज कर रहे हैं। क्षेत्र के साल्हेपुर, अजगरा, हरई इस्माइलपुर, खर्रा रास्तीपुर, इमिलिया, टनकपुरा, कठरा, कोठिया, छपरा, रसूलपुर, भटौली, कंजरा, मेघई आदि गाँवों के लोग इस शिविर से लाभान्वित हो रहे हैं। डॉ. डी.डी. सिंह के सामने कई शिशु ऐसे आये जो धनाभाव के कारण इलाज नहीं कर पाते। उन बच्चों को इनके इलाज से जीवनदान मिला। उनके सामने कई ऐसे बच्चे आये जिनको इलाज कर वे अपने आप को धन्य मानते हैं। आज भी बहुत लोग ऐसे हैं, जिनके पास धनाभाव के कारण बच्चे बीमार पड़ने पर समुचित इलाज नहीं करा पाते। पूरे देश, प्रदेश को तो नहीं, एक गांव व आसपास के लोगों के ही शिशुओं को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देकर डॉ. डी.डी. सिंह इस कड़ी में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रहे हैं। डॉ. डी.डी. सिंह कहते हैं कि माता-पिता की प्रेरणा से यह कार्य हमने शुरू किया। आज अबोध बच्चों का इलाज कर हमें आत्म संतुष्टि मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिताजी के आशीर्वाद से शुरू हुए निःशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर के आज 16 वर्ष पूरे हो गए। आज पिताजी की याद बहुत आ रही है। दुर्भाग्य से आज पिताजी हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, उनका संस्कार सदा हमारे साथ रहेगा। पिताजी के आशीर्वाद स्वरूप यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा, जिससे कुछ जरूरतमंद बच्चों का इलाज तो हम कर सकेंगे। यह क्षेत्र ग्रामीण इलाका है, जहाँ अभी भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। ऐसे में डॉ. सिंह द्वारा निःशुल्क इलाज किए जाने से शिशुओं को काफी राहत मिल रही है। 16 वर्ष पूरे होने पर डॉ. सिंह के घर मरीज बच्चों व शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ था। डॉ. सिंह बड़ी ही लगन और तल्लीनता के साथ एक एक मरीज की शिकायत सुनकर उपयुक्त परामर्श और दवाएं दे रहे थे। इस कार्य से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल था और लोग डॉ. डी.डी. सिंह की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे थे। इस अवसर पर कुसुमी देवी, डॉ.मुरलीधर सिंह, अमृता सिंह, रिद्धि, दर्शदीप, झिनकाई, सुशील सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उपलक्ष्य में उन्हें सम्मान केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा द्वारा सम्मानित, भारत रक्षा दल द्वारा आज़मगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन द्वारा सम्मानित, योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा सम्मानित, प्रयागराज हाइकोर्ट के न्यायाधीश इरशाद अली से सम्मानित, केजीएमयू के वाईस चांसलर प्रो.एमएलबी भट्ट द्वारा सम्मानित, सिंगरामऊ की महारानी डॉ. अंजू सिंह द्वारा सम्मानित,राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या द्वारा सम्मानित।अग्रसेन जयंती समारोह में विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित। योग दिवस के अवसर पर कमिश्नर और जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित। आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष दूबे द्वारा सम्मानित।पंजाब केसरी समूह द्वारा सम्मानित। निफा द्वारा सम्मानित। इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी सम्मानित किया गया है l
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










