Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

किसानों को ट्रैफिक के प्रति किया गया जागरूक

  किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में ट्रैफिक रूल्स जागरूकता कैम्प में बोलते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार संवाददाता - बागी न्यूज...

 

किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में ट्रैफिक रूल्स जागरूकता कैम्प में बोलते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर/ आजमगढ़। किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के परिसर में मंगलवार को दिन में लगभग बारह बजे ट्रैफिक रूल्स का पालन, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर चलने एवं सुरक्षा के ट्रिप्स की जानकारी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार पहुंचे जीएम को निर्देश दिया कि सभी टैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टैप लगना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटना न हो। जागरूकता कैंप में उपस्थित किसानों,वाहन मालिकों,व चालकों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि आजमगढ़ जनपद अधिक सड़क दुघर्टना के मामले संवेदनशील चिन्हित किया गया है।घने कोहरे में कम दिखाई देने से दुर्घटना होती है। इससे बचने के लिए चीनी मिल में टैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टैप लगाना सुनिश्चित करें। यातायात के नियमों का पालन करें। वर्तमान में चीनी मिल में किसान वाहनों में ओवरलोड गन्ना लाद कर बिना रिफ्लेक्टर टैप चल रहें हैं इससे अधिक दुर्घटना होती है।शासन की मंसा है कि ट्रैफिक रूल्स का पालन करें । दुर्घटना होने पर पुलिस को सूचना दें। बिना भ्रष्टाचार के जनता की पर पुलिस सहायता के लिए उपलब्ध है।झूठी शिकायत न करें,झूठी शिकायत करने पर उल्टा शिकायत करने वाले खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें,वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करें।वाहन शराब पी कर वाहन चलाना रूल्स का उल्लंघन है। सीओ सदर आस्था जायसवाल ने भी सड़क पर सावधानी से वाहन चलाने के प्रति लोगों जागरूक किया। ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए इन्स्पेक्टर संजय कुमार पाल,ए आरटीओ अतुल यादव एवं जीएम विकास कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। अन्त में परिसर में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने रिफ्लेक्टर टैप भी अपने हाथ से लगाया।कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय ने किया था ! 





close