संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अव...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि विभाग के परिसर आजमगढ़ में आयोजित किसान सम्मान दिवस एवं जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी की याद में मना रहे हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के वीरभूमि मे किसान परिवार में पैदा हुए थे, गांव में पले-बढ़े एवं किसानों की समस्याओं का समझा और बाद में आजादी के आन्दोलन मे भाग लिया। आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में मंत्री परिषद के सदस्य के रूप मे उन्होने अपनी सेवायें दी, बाद में वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बने एवं भारत सरकार में प्रधानमंत्री भी बने। इन समस्त पदों पर रहकर उन्होने अन्नदाता किसानों के लिए बहुत सारे कार्य किये। उन्होने जितना कार्य किसान के सम्मान एवं बेहतर जीवन के लिए किया, उसी की याद में हम आज यह किसान सम्मान दिवस मना रहे हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि आज जिन किसानों को सम्मानित किया गया, वह भारत रत्न स्व0 चौधरी चरण सिंह जी की ही देन है। उन्होने कहा कि आज जिनको सम्मानित किया गया, उन्होने अपने-अपने क्षेत्रों मे अच्छी उत्पादकता की है, अच्छा कार्य किया है। उन्होने किसानों से अपील किया कि इस गोष्ठी के अन्तर्गत कृषि संवर्गीय विभागों द्वारा लगाये गये समस्त स्टालों का अवलोकन अवश्य करें, एवं कृषि से संबंधित समस्त प्रकार की योजनाओं, कृषि यंत्र, बीज आदि की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठायें, प्रत्येक स्टाल पर महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, जो आपके उत्पादकता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। उन्होने किसानों से कहा कि यदि आप एफपीओ के सदस्य हैं, तो आपको 80 प्रतिशत तक का अनुदान प्राप्त हो सकता है।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जैविक खेती को बढ़ावा दें एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जैविक खेती में उत्पादकता थोड़ी कम होती है, लेकिन दाम ज्यादा मिलता है। उन्होने अपील किया कि अधिक से अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री अवश्यक करायें, फार्मर रजिस्ट्री बन जाने से किसानों को बहुत से लाभ मिलेंगे। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में किसान सम्मान निधि, खाद-बीज सब्सिडी, लोन आदि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों में अवैध कट से आये दिन बहुत दुर्घटनायें हो रही है। उन्होने कहा कि जनहित में जल्द ही जनपद के सभी अवैध कट बन्द कर दिये जायेंगे। उन्होने अपील किया कि जब भी जनपद में जनहित के सम्बन्ध में कोई कार्य किया जाए तो उसमें जनपद वासी सहयोग करें।इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा लगाये गये समस्त स्टालों का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के आधार पर चयनित कृषि एवं संवर्गीय विभागों के 103 प्रगतिशील कृषकों/उद्यमियों को माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत कृषकों में जनपद स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों को रू0 7000 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को रू0 5000 एवं विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों/उद्यमियों को रू0 2000 का पुरस्कार डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके पंजीकृत खातों में प्रदान किया जायेगा। उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ श्री आशीष कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं में कृषकों को देय अनुदान की जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को धान/गन्ना की पराली न जलाये जाने के सम्बन्ध में बताया गया तथा उसको सड़ाकर खेत में प्रयोग करने के सुझाव दिया गया। उक्त के अतिरिक्त तिलहनी फसलों को अपनाने, कृषि के साथ-साथ एफ0पी0ओ0 तथा अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ लेते हुए उन्हें भी अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। किसान गोष्ठी में कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाकर मौके पर कृषकों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गोपाल दास गुप्ता संयुक्त कृषि निदेशक, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, श्री आशीष कुमार उप कृषि निदेशक आजमगढ़, श्री जनार्दन उप निदेशक (कृषि रक्षा) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य), भूमि संरक्षण अधिकारी (ऊसर सुधार) आजमगढ़, प्रभारी उप परियोजना निदेशक (आत्मा) एवं प्रतिनिधि उद्यान विभाग आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










